आजकल फैशन के दौर में सांवले रंग वालों को भी स्टाइलिश दिखने का पूरा हक है वो चाहे पुरुष हो या महिला। सुंदरता तो सांवले रंग में भी होता है बस उसे उभारने का हुनर आना चाहिए। स्टाइलिश दिखने की चाह रखते हुए भी कई बार लोग अपने सांवले रंग के वजह से मायूस हो जाते हैं। मुझे लगता है आज का हमारा ये टिप्स पढ़कर मायूस या निराश होने की कोई जरूरत नहीं है।

सांवले रंग को अपनाते हुए भी कपड़े और लुक के जरिए खूबसूरत दिख सकते हैं। यहां हम आपको बताएंगे कि सांवली लड़कियों को किस कलर के कपड़े पहनने चाहिए। जिससे वे बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लग सके।

यहां जाने –
>> सांवली त्वचा पर कैसा मेकअप करना चाहिए
>> कम हाइट वाली लड़कियों को साड़ी कैसे पहने चाहिए

सांवली लड़कियों के लिए ड्रेसिंग टिप्स

1. लाइट ग्रीन कलर के आउटफिट से दे खुद को स्टाइलिश लुक

अगर ग्रीन कलर आपका फेवरेट कलर है तो डार्क ग्रीन की जगह लाइट ग्रीन कलर के कपड़े पहने। ग्रीन कलर फेवरेट कलर नहीं भी है तो एक बार इस कलर का आउटफिट जरूर ट्राई करें। आजकल ये कलर काफी ट्रेंड में है। महिलाएं कपड़े से लेकर ज्वेलरी तक इस कलर में ट्राई कर रही हैं।

2. कोरल रंग का आउटफिट से दे नई लुक

कोरल रंग को पिंक और ऑरेंज कलर को मिलाकर बनाया गया है। कोरल रंग से खुद को बोल्ड लुक भी दे सकती हैं। इसे कलर ऑफ ईयर भी कहा जाता है। सांवले रंग को उभार कर बहुत ही खूबसूरत लुक देता है। आजकल गोरी से ज्यादा सांवली लड़कियां इस कलर का लिपस्टिक से लेकर नेलपेंट को भी खुब ट्राई कर रही हैं।

3. मस्टर्ड येलो

मस्टर्ड येलो का मतलब होता है सरसों के फूलों वाला पीला रंग, जो पीला रंग से थोड़ा हटके होता है। वैसे तो पीले रंग में भी आपको अलग-अलग शेड्स मिलते हैं पर मस्टर्ड येलो कलर सांवले रंग पर खूब जंचेगा। इस कलर की ड्रेस को और स्टाइलिश बनाने के लिए अलग-अलग तरह के एक्सेसरीज जरूर ट्राई कीजिए।

4. ग्रे कलर से पाएं शाइनिंग लुक

मेरे ख्याल से ब्लैक की जगह आप ग्रे कलर का यूज करें। ग्रे भी ब्लैक कलर का ही भाग होता है जो ब्लैक कलर से थोड़ा हटके लुक देता है। इस कलर का कोई भी ड्रेस साड़ी, पेंट, वन पीस, गाउन आदि ट्राई कर सकती हैं। इस कलर की ड्रेस के साथ में मेकअप लाइट रखें क्योंकि ज्यादा ब्राइट मेकअप लुक को भड़कीला बना सकता है।

5. सफेद रंग से पाए रॉयल लुक

सफेद रंग से रॉयल और पीसफुल लुक मिल रहा है तो किसी को क्या दिक्कत। बहुत बार आपने सुना होगा कि सांवले रंग पर सफेद रंग भड़कीला लगता है, पर मैं आपको बता दूं ऐसा बिल्कुल नहीं है। सफेद कलर सिर्फ गोरे लोगों के लिए नहीं बनाया गया है। साउथ के काफी सारे एक्टर और एक्ट्रेस इस कलर के ड्रेस में काफी मॉडर्न और आकर्षक लगते हैं। यह जरूरी नहीं कि सिर्फ वाइट कलर ही पहनें। ऐसी ड्रेस का भी चुनाव कर सकती हैं जिसमें सफेद के अलावा दूसरा रंग भी मौजूद हो।

6. डार्क ब्लू की जगह लाइट ब्लू चुनें

शायद ही कोई ऐसा होगा जिसका ब्लू कलर पसंदीदा कलर ना हो। अगर फेवरेट है तो ट्राई भी जरूर करनी चाहिए। पर यहां मैं आपको बताना चाहूंगी कि आप डार्क ब्लू की जगह थोड़ा लाइट ब्लू रंग के कपड़े पहनें। क्योंकि ज्यादा डार्क ब्लू आपके रंग को और ज्यादा डार्क कर सकता है, या फिर रॉयल ब्लू भी ट्राई करें जिसमें थोड़ी सी शाइनिंग होती हैं। इन सबके अलावा अगर आपको डार्क ब्लू पहनी है, जैसे कोई जैकेट या शर्ग तो उसके नीचे वाइट, ग्रीन या लाइट कलर के कपड़े जरूर पहन लें। इससे लुक अच्छी दिखेगी।

7. वाइन रेड

ये कलर यूनिक कलर में से एक माना जाता है। अगर आपका रंग गेहुंआ या लाइट डार्क है तो ये रंग काफी अच्छे लगते हैं। वाइन रेड लाल रंग का ही भाग होता है। लाइट न होके थोड़ा डार्क साइड होता है। वाइन रेड कलर की ड्रेस में गोल्डन कलर को भी मैच कर सकती हैं ये आपको बेहतर और स्टाइलिश लुक देगा। जैसे- वाइन रेड साड़ी के साथ गोल्डन ब्लाउज, वाइन रेड गाउन के साथ गोल्डन शर्ग आदि।

8. लैवेंडर कलर (पर्पल कलर)

पर्पल कलर में बाकी रंगों की तरह कई शेड्स होते हैं जिसमें कोई डाक पर्पल के साथ तो कोई लाइट पर्पल के साइड होता है। डस्की स्किन टोन वालों को लैवेंडर कलर का सूट करता है। आप चाहे तो पर्पल कलर में लाइट और डार्क दोनो ट्राई कर सकती हैं।

Dress for dusky girl

बोनस टिप्स

  1. सांवली लड़कियों या महिलाओं को ड्रेस के कलर के साथ लिपस्टिक और नेल पेंट के कलर का चुनाव भी स्किन टोन के हिसाब से करनी चाहिए। इससे ड्रेस के साथ-साथ मेकअप लुक भी उभर कर आता है।
  2. डार्क कलर की फुटवियर न पहनें। लाइट या न्यूड कलर को चुन सकती हैं।
  3. अगर आपको बाल कलर करने की आदत है तो ब्लैक की जगह ब्राउन या कोई और कलर ट्राई करके देख सकती हैं। जिनका चेहरा ज्यादा डार्क है उनका फेस हेयर कलर की वजह से थोड़ा लाइट लगेगा।
  4. आपका स्किन का रंग ज्यादा डार्क है और आपको हाई लेंथ वाले मोजे पहनने का शौक है, तो ब्लैक कलर को चुज न करें।
  5. प्रत्येक कलर में लाइट और डार्क दोनों शेड्स होते हैं। आपको डार्क कलर सूट नहीं कर रहा है तो उसी कलर में लाइट कलर को ट्राई करके देख सकती हैं।

यहां जानेकम हाइट वाली लड़कियों को कैसे कपड़े पहने चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.