फेस टोनर का त्वचा को खूबसूरत बनाने में काफी महत्वपूर्ण रोल होता है। आजकल मार्केट में इतने सारे टोनर बिक रहे हैं कि खरीदने वाला कंफ्यूज हो ही जाता है। कई सारे लोग ये नहीं समझ पाते हैं कि आखिर उनके त्वचा के लिए सबसे अच्छा टोनर कौन सा है। इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए चेहरे के लिए बेस्ट टोनर के बारे में जानेंगे।

क्या आप ये नहीं जानना चाहेंगे कि किस टोनर को लगाने से स्किन की कौन सी परेशानी दूर होगी। इन सभी को जाने के बाद आप भी अपने स्किन प्रॉब्लम के अनुसार सही फेस टोनर का चुनाव कर सकते हैं।

अक्सर लोग यह सवाल पूछते हैं कि, चेहरे पर टोनर का इस्तेमाल क्यों जरूरी होता है? और ऐसे ही अनेक सवालों की वजह से फेस टोनर का सही चुनाव और इस्तेमाल से वंचित रह जाते हैं। इसका चुनाव और इस्तेमाल कैसे करें ये हम आगे के लेख में जरूर जानेंगे। फिलहाल ये आपको जानना चाहिए कि इसका इस्तेमाल क्यों जरूरी है।चेहरे पर टोनर के इस्तेमाल से बड़ेरोम छिद्रों को छोटा और टाइट किया जा सकता है। जिसे धीरे-धीरे त्वचा को यंग लुक मिलता है। ये त्वचा में जमी अशुद्धियों की सफाई करता है। स्किन में नमी को बैलेंस करके रखता है जिससे हमारी स्किन पूरे दिन ताजी रहती हैं।

त्वचा के लिए सबसे अच्छे टोनर

1. Plum Green Tea Alcohol-Free Toner

प्लम ग्रीन टी फेस टोनर को ऑयली और मुहांसे स्किन वाले इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ऑयली स्किन के लिए बेस्ट टोनर है। इसमें ग्रीन टी के अर्क का इस्तेमाल किया गया है। ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट, एंटीइन्फ्लेमेटरी और एंटीबैक्टीरियल के गुण होते हैं। इतने सारे गुण होने की वजह से यह तैलीय त्वचा और पिंपल्स वाले स्किन पर जल्द असर करता है।

गुण

  • तैलीय त्वचा से राहत।
  • एक्ने, पिंपल को कम करता है।
  • इसमें पैराबेंन, एसएलएस केमिकल का यूज नहीं किया गया हैं।
  • रोम छिद्रों को छोटा करके त्वचा में कसाव लाता है।
  • दाग-धब्बों पर हल्का असर दिखाता है।
  • महिला और पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं।

अवगुण

  • ज्यादा ड्राई स्किन को इस्तेमाल करने पर त्वचा रूखी हो जाती है और त्वचा में खुजली भी हो सकती है।
  • इसलिए अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा रूखी है तो इसका इस्तेमाल न करें।

2. Good Vibes Rose Glow Toner

त्वचा के लिए सबसे अच्छा टोनर के लिस्ट में अगला टोनर गुड वाइब्स रोज ग्लो टोनर हैं। यह एक एंटी एजिंग टोनर भी है। इसमें गुलाब के अर्क का मुख्य रूप से इस्तेमाल में लाया गया है जो विटामिन ए और सी से भरपूर होता है। साथ ही एंटीऑक्सीडेंट भी होता है जो चेहरे को सूजन, जलन और भी कई तरह से रक्षा करता है। ऑयली स्किन वाले भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

गुण

  • ऑयल को कंट्रोल करता है।
  • स्किन की पीएच स्तर को बनाए रखता है।
  • चेहरे पर ग्लो लाता है।
  • सभी स्किन टाइप वालों के लिए उपयुक्त।
  • इसमें अल्कोहल, सल्फेट और पैराबेंन नहीं है।

अवगुण

  • लोगों का कहना है कि किसी-किसी को सूट नहीं करता है। इसलिए इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।

3. Biotique Bio Cucumber Pore Tightening Toner

त्वचा के लिए बेस्ट टोनर के लिस्ट में बायोटिक का कुकुमर टोनर है। इसमे खीरा का इस्तेमाल किया गया है जो ऑयली स्किन की समस्या को कम करने में काफी मदद करता है। खीरा के अलावा इसमें पिपरमेंट, बेरबेरी और धनिया के बीज का भी युज किया गया है।

गुण

  • ऑयल को कंट्रोल करता है।
  • पोर्स को टाइट बनाता है।
  • त्वचा में ताजगी और नमी भरता है।
  • धूप से जली हुई स्किन को ठीक करता है।
  • चेहरे की जलन को दूर करने करता है।

अवगुण

  • ड्राई स्किन के लिए उपयुक्त नहीं है।
  • गन्ध थोड़ी ज्यादा है।

4. Mamaearth Vitamin C Face Toner

सबसे अच्छा टोनर के रूप में मामाअर्थ विटामिन सी टोनर लोगों के बीच काफी चर्चित है। इसका असर त्वचा पर काफी बढ़िया तरीके से देखने को मिलता है। इसमें खीरा, एलोवेरा और ककड़ी का उपयोग किया गया है। एलोवेरा में विटामिन ए और विटामिन सी पाया जाता है जो स्किन को स्वस्थ और मजबूत बनाता है। तो आइए जान लेते हैं मामाअर्थ विटामिन सी टोनर के गुण और अवगुण के बारे में।

गुण

  • त्वचा के बड़े पोर्स को टाइट करता है।
  • झुर्रियों पर भी असर करता है।
  • विटामिन सी टोनर होने के कारण त्वचा को लाइट और ब्राइट कर सकता है।
  • त्वचा को हाइड्रेट रखता है और पीएच स्तर को बनाए रखता है।
  • ऑल स्किन टाइप के लिए उपयुक्त हैं।
  • इसे संवेदनशील त्वचा वाले भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • हानिकारक केमिकल सल्फेट, पैराबेंन एसएलएस जैसे का प्रयोग नहीं हुआ है

अवगुण

  • कोई भी नहीं।

5. Lakme Absolute Pore Fix Toner

लैक्मे भारतीय महिलाओं की ओर से पसंद की जाने वाली पहली ब्यूटी ब्रांड है। इसका प्रोडक्ट काफी अच्छा और असरदार भी होता है। चेहरे की बड़े रोम छिद्रों के लिए आप लैक्मे पोर फिक्स टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। पोर्स की समस्या जल्द कम हो जाएगी। तो आइए जानते हैं इसके बारे में।

गुण

  • चेहरे की अशुद्धियों को दूर करता है।
  • त्वचा पर इस्तेमाल के बाद चिपचिपा नहीं होता।
  • इसमें अल्कोहल का इस्तेमाल नहीं हुआ है।
  • स्किन ताजी और फ्रेश रहती हैं।

अवगुण

  • इसमें पैराबेंन का इस्तेमाल किया गया है।

6. Dermafique All Important Skin Toner

डर्माफिक एक अल्कोहल यानी कि शराब मुक्त फेस टोनर है। इसे त्वचा की पीएच स्तर को पूर्ण रुप से ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसके इस्तेमाल से स्किन में ताजगी भरा लुक आता है। उसमें जमी गंदगी, धूल-मिट्टी और ऑयल को साफ करता है।

गुण

  • चेहरे में नमी को मेंटेन रखता है।
  • सभी स्किन के लिए उपयुक्त है।
  • महिला और पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • पैराबेन फ्री है।
  • डमार्टोलाॅजिकली टेस्टेड है।

अवगुण

  • गर्मियों में ऑयली स्किन के लिए उपयुक्त नहीं है।

7. WOW Vitamin C Skin Mist Toner

सबसे अच्छी टोनर की लिस्ट में WOW Skin Science विटामिन सी स्किन मिस्ट टोनर शामिल है। हम सभी को पता है कि ये एक प्रसिद्ध और भरोसेमंद ब्यूटी कंपनी है जो केमिकल फ्री प्रोडक्ट भी बनाती है। इस टोनर में विटामिन ए, बी और सी के गुण भी आपको मिलेंगे। इसमें एलोवेरा, नींबू का तेल, संतरे का तेल आदि का इस्तेमाल किया गया है। आइए जानते हैं यह चेहरे को और क्या फायदा पहुंचाता है।

गुण

  • चेहरे को स्वस्थ और मजबूत बनाता है।
  • रोम छिद्र को टाइट और क्लिन करता है।
  • इसे सभी स्किन टाइप वाले इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसमें पैराबेंन और हानिकारक केमिकल का इस्तेमाल नहीं हुआ है।
  • इसके इस्तेमाल से चेहरा सॉफ्ट और फ्रेश बनता है।
  • उम्र के लक्षणों को भी कम करने में मदद करता है।

अवगुण

  • हो सकता है किसी किसी को सूट न करें। इसलिए पैच टेस्ट जरूर कर लें।

8. Lotus Herbals Basiltone Cucumber & Basil Clarifying & Balancing Toner

लोटस हर्बल एक ऐसा फेस टोनर लाया है जिसमें नींबू, तुलसी, खीरा इन सभी की गुण आपको एक ही टोनर के अंदर बड़ी आसानी से मिल जाता है। खीरा जो ऑयल को कंट्रोल करने के साथ ही चेहरे की जलन और लालीमा को भी कम करता है। नीम जो, मुहांसों के लिए जानी दुश्मन से कम नहीं होता है और रही बात तुलसी की तो तुलसी में एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल के गुण पाए जाते हैं जो दाग-धब्बें और रंगत को हल्का करता है।

गुण

  • चेहरे के तेल को कम करता है।
  • मुहांसों को कम करता है।
  • पोर्स में जमी गंदगी को गहराई से सफाया करें।
  • स्किन को चिकना और टाइट बनाता है।
  • पीएच लेवल को मेंटेन रखता है।

अवगुण

  • ज्यादा ड्राई स्किन पर प्रभावी नहीं है।

9. Kaya Clinic Acne Free Purifying Toner

बेस्ट फेस टोनर के लिस्ट में काया प्यूरीफाइंग नारिशर एक्ने फ्री टोनर भी शामिल है। यह मुहांसों और तैलीय त्वचा के लिए काफी हेल्पफुल है। इसमें एलोवेरा है जो चेहरे की जलन को कम करके स्किन को ठंडक पहुंचाता है साथ ही, इसमें बादाम और गुलाब अर्क का इस्तेमाल किया गया है जो एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता हैं।

गुण

  • एक्ने और तैलीय त्वचा के लिए उपयुक्त।
  • चेहरे को मॉइस्चराइज करके मुलायम करता है।
  • इसे लगाने पर चेहरे में चिपचिपा या हैवीनेस फील नहीं होता।
  • इसमें किसी प्रकार के परफ्यूम का इस्तेमाल नहीं किया गया है।

अवगुण

  • रूखी त्वचा वालों के लिए उपयुक्त नहीं है।

10. Neutrogena Alcohol-Free Toner

न्यूट्रोजिना अल्कोहल फ्री यानी कि शराब मुक्त टोनर है। यह त्वचा के प्राकृतिक नमी और तत्वों को हटाए बिना ही बड़ी सफलता पूर्वक अपना काम करता है। इसे माइल्ड प्यूरीफायर भी कहा जा सकता है जो त्वचा से धीरे-धीरे गंदगी को हटाता है। आइए और जान लेते हैं इसके बारे में।

गुण

  • तैलीय त्वचा के लिए बेस्ट टोनर है।
  • इसमें अल्कोहल का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
  • इसका गन्ध सुखद है।
  • त्वचा की जलन से राहत दिलाता है।
  • चेहरे पर चिपचिपा फील नहीं होता।
  • स्किन को ज्यादा देर तक हाइड्रेट रखता है।

अवगुण

  • कीमत थोड़ी ज्यादा है।
  • इसमें पैराबेंन का इस्तेमाल किया गया है‌

11. UrbanBotanics Pure & Natural Rose Water/Skin Toner

यह एक अच्छा फेस टोनर के साथ-साथ गुलाब जल भी है जो पूरी तरह से शुद्ध है। अगर आप शुद्ध गुलाब जल की तलाश में है तो इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें मिलावटी सुगंध का इस्तेमाल नहीं हुआ है। सभी स्किन टाइप वालों के लिए उपयुक्त है। किसी सीरम या मॉइस्चराइजर के पहले अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं। यह पूरी तरह से त्वचा की देखभाल के लिए उपयोगी है।

गुण

  • ऑयली, ड्राई और संवेदनशील त्वचा के लिए बेस्ट है।
  • ऑयल को कंट्रोल करता है।
  • चेहरे को ताजगी भरा लुक देता है।
  • क्योंकि यह एक रोज वाटर है तो इससे किशोरावस्था वाले लोग भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • रोम छिद्रों के लिए‌ असरदार है।
  • चेहरे की जलन को कम करके कूलिंग का एहसास देता है।

अवगुण

  • कोई भी नहीं।

12. Biotique Bio Honey Water Clarifying Toner

ब्यूटी प्रोडक्ट हो या ब्यूटी फील्ड इसमें बायोटिक भला कब पीछे रहा है। ये हर्बल होने के साथ-साथ लोगों के भरोसे पर भी खरा रहा है। आज हम बात करने वाले हैं बायोटीक बायो हनी वॉटर क्लेरिफाइंग टोनर का। इसमें एलोवेरा, गाजर, मंजिठा, अखरोट और चंदन का इस्तेमाल किया गया है जो त्वचा को ग्लोइंग और चमकदार बनाता है।

गुण

  • रंग को निखारने में मदद करता है।
  • त्वचा में नमी बनाए रखता है।
  • इसकी सुगंध भी अच्छी है।
  • स्किन को मुलायम और हेल्दी रखता है।

अवगुण

  • इसमें अल्कोहल मौजूद हैं।

फेस टोनर से जुड़ी कुछ टिप्स

  1. चेहरे को फेस वॉश या क्लींजर से साफ करें।
  2. उसके बाद टोनर लगाएं।
  3. टोनर लगाने के बाद उसे खुद से ही चेहरे में सूखने दें।
  4. जब चेहरे में अच्छी तरह सूख जाए, तब सीरम, मॉइस्चराइजर या क्रीम का इस्तेमाल करें।
  5. फेस टोनर हमेशा भरोसेमंद शॉप से ही लेनी चाहिए।
  6. इसे खरीदते समय उसमें मिलाएं गए तत्वों को जरूर पढ़ें और एक्सपायरी डेट चेक कर लें।
  7. ऑयली त्वचा के लिए अल्कोहल मुक्त और ड्राई स्किन के लिए हाइड्रेटिंग फॉर्मूला वाले टोनर को चूज करें।

उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा बताए गऐ सबसे अच्छे टोनर के बारे में आपको जानकारी मिल गई होगी। इनमें से किसी एक को चुज कर अपने चेहरे को स्वस्थ और मजबूत बनाएं। ऐसी ही और जानकारी के लिए हमारे द्वारा लिखे गए नए-नए लेख को पढ़कर अपनी जानकारी को और ज्यादा बढ़ायें। अपने दोस्तों के बीच शेयर करना न भूलें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.