कम हाइट वाली लड़कियों को साड़ी कैसे पहने चाहिए? इस उलझन को सुलझाने के लिए कुछ साड़ी टिप्स को हम आपके साथ शेयर करना चाहते हैं। अक्सर छोटी कद वाली लड़कियों को कैसा साड़ी पहनना चाहिए? यह कंफ्यूजन हर फंक्शन, हर त्यौहार में बनी रहती है।

कम हाइट वाली लड़कियों को भी साड़ी में सजने-सवरने का पूरा हक होता है, आखिरकार साड़ी हम भारतीय महिलाओं शान है और लेडीस सबसे ज्यादा सुंदर साड़ी में ही तो लगती है। कई सारी ऐसी एक्ट्रेस है जो कम हाइट के बावजूद भी हमेशा साड़ी में लोगों का ध्यान आकर्षित करती है। आपको अपना मनोबल कम करने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है। साड़ी से जुड़े कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिससे आप खूबसूरत के साथ-साथ लंबी भी नजर आएंगी। तो आइए जानते हैं कम हाइट वाली साड़ी कैसे पहनें।

कम हाइट हो तो कैसे साड़ी पहनें
(Saree Tips for Short Height Girls)

1. हमेशा हल्के फैब्रिक वाली साड़ी का चुनाव करें

हल्के फैब्रिक का मतलब है लाइटवेट कपड़ा। छोटी कद वाली लड़कियों को हमेशा हल्के कपड़े वाले साड़ी का चुनाव करना चाहिए। कम हाइट के साथ आप थोड़ी हेल्दी भी है तो ये आपको लंबी और स्लिम दिखने में बहुत सहायता करता है। आप चाहे तो जार्जेट और शिफॉन की साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं।

Fabric peach color

2. हल्के रंगों की जगह, गहरे रंग वाली साड़ी का चयन करें

अक्सर देखा गया है कि गहरे रंग की साड़ी में हर लेडीस काफी खूबसूरत लगती है। अगर आपका कद छोटा है तो गहरे रंग की साड़ी का चुनाव करें। इसमें अपने पसंद की कोई भी कलर की साड़ी ले सकती हैं। गहरे रंग की साड़ी पहनकर आप लंबी और पतली दिखेंगी।

Blue saree look

3. साड़ी के पल्लू को सही ढंग से न बांधना

ये गलतियां अक्सर कई औरतें करती हैं। आपका कद छोटा है और लंबी दिखना चाहती है तो यह गलती आप कभी न करें। साड़ी के पल्लू को सेफ्टी पिन के द्वारा अच्छे से सिक्योर जरूर करें, क्योंकि ये जो आपके पल्लू होते हैं ना ये आपकी बॉडी शेप को उभार भी सकते हैं और बिगाड़ भी सकते हैं। ध्यान जरूर दें।

4. बड़े प्रिंट वाले साड़ी और हेवी बॉर्डर को ना करें

अगर आपको साड़ी मिल लंबी देखना है तो बड़े प्रिंट चौड़े और हेवी बॉर्डर वाली साड़ी ड्राई न करें इससे आप छोटी दिख सकती हैं बड़े प्रिंट के अलावा छोटे प्रिंट वाली साड़ी आई या प्लेन साड़ी कुछ यूज़ करें रही बात बॉर्डर की तो पतली लाइनिंग वाले बॉर्डर वाली साड़ी आजकल मार्केट में काफी ट्रेंड कर रही है आप उनका चुनाव कर सकते हैं।

5. ब्लाउज के सही चुनाव से लंबी देख सकती हैं

साड़ी के साथ-साथ ब्लाउज कलेक्शन भी हमेशा लेडी जो को बहुत भाता है पर छोटी कद वाली लड़कियों को थोड़ा ब्लाउज कलेक्शन के मामले में ध्यान देना चाहिए लंबी बाजू वाली ब्लाउज का चुनाव कर सकती हैं आजकल मार्केट में नेट कब बाजू भी काफी प्रचलित है अपने ब्लाउज में नेट का बाजू भी लगवा सकती हैं एक बात और हेवी वर्क वाले ब्लाउज के साथ हैवी साड़ी बिल्कुल ना पहने मेरा कहने का मतलब यह है कि ब्लाउज वर्क वाला हो तो साड़ी वर्क वाला नहीं होना चाहिए और अगर साड़ी प्लेन है तो वर्क वाला ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। बंद गले वाले ब्लाउज की जगह डीप नेक वाले ब्लाउज का चुनाव करें।

6. पेटिकोट के सही चुनाव।

कद लंबा दिखाने के लिए ज्यादा फैल दरिया गिरे वाले पेटीकोट से बच्चे अगर आप कंफर्टेबल हो तो पेटिकोट को नदी के छो नीचे से बांधे और फिर साड़ी पहने इसे अब लंबी दिखेंगी यह भी ध्यान रखें कि पेटीकोट का लंबाई ज्यादा नीचे तक ना हो।

7. सही फुटवेयर का चुनाव करें।

सही फोटो वेयर आपके साड़ी लुक को चार चांद लगा सकते हैं जी बिल्कुल शायद ही ऐसी कोई महिला हो जिसे हाई हील्स नापसंद हो हिल्स पहनकर साड़ी में लंबी और सुडौल दिख सकती हैं आजकल तो हिल्स की भी काफी सारे डिजाइन उपलब्ध है तो अपने अनुसार हील्स वाले सैंडल का चुनाव करें।

Red heel sandal

8. बालों के स्टाइल का खास ध्यान रखें।

कम हाइट वाली लड़कियों को साड़ी में लंबी दिखने के साथ-साथ अपने हेयर स्टाइल पर भी ध्यान देना चाहिए हेयर बंद पसंद है तो हाई बन हेयर स्टाइल ट्राई करें अगर आपको खुले बाल पसंद है तो बालों को स्ट्रेट या मीडियम कल करवा सकती हैं बालों के साथ लंबे इयररिंग्स को पहनना ना बोले यह आपके छोटे कद की जगह अपनी ओर ध्यान एक क्षण में आकर्षित कर सकते हैं।

कम हाइट हो तो कैसा साड़ी पहनें? उम्मीद है इस सवाल का जवाब आपको सही और विस्तार से मिल गया होगा। ऐसे ही फैशन और ब्यूटी टिप्स के लिए बने रहे एंजेलिक प्रिया के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.