आज कल की बदलती दुनिया में हर कोई फैशन को लेकर आगे रहना चाहता है लेकिन आकर्षक देखने के लिए मेकअप ही नहीं बल्कि, सही ड्रेसिंग भी होना जरूरी है। वैसे तो ड्रेस का कलेक्शन सबकी अपनी अपनी होती है लेकिन कुछ लड़कियां ऐसी भी है जो अपने कम हाइट की वजह से परेशान और दुखी रहती है। ब्यूटी और फैशन की दुनिया में बढ़-चढ़कर हिस्सा नहीं ले पाती हैं। कद को ज्यादा लंबा करना हमारे हाथ में तो नहीं है लेकिन कुछ ट्रिक की मदद से हम स्टाइलिश और थोड़े लंबे जरूर दिख सकते हैं। परेशान होने की जरूरत तो बिल्कुल भी नहीं है। आइए जानते है ट्रिक के बारे में :-

यहां जानेकम हाइट वाली लड़कियों को साड़ी कैसे पहने चाहिए

कम हाइट वाली लड़कियों के लिए ड्रेसिंग टिप्स
(Dressing Tips For Short Girls)

  • अगर आप कुर्ती पहनना पसंद करती है, तो ऐसी कुर्ती न पहने जो ब्रेस्ट से कट हो। इससे आपकी हाइट और छोटी लगने लगती है।
  • आप हाई वेस्ट जींस और क्रॉप टॉप पहनिये। इससे आप लम्बी दिखेंगी। क्योंकि नॉर्मल जींस आपके पैर को और छोटा दिखा सकते हैं।
  • हमेशा कोशिश ये कीजिये की आप टॉप, कुर्ती या कोई भी ड्रेस V नेक वाला ही पहने। क्योंकि बंद गला वाला ड्रेस में आप भरी-भरी और छोटी दिखेंगी।
  • आप न्यूड या ब्लैक हील पहनिये इससे भी टॉल दिखेंगी और अपने फेस मेकअप को भी लाइट रखें, नेचुरल ब्यूटी में आप सुन्दर लगेंगी।
  • कोई भी ड्रेस हो टॉप हो या कुर्ती वर्टिकल्स लाइन्स वाला पहनिऐ। इससे आपकी बॉडी लम्बी नजर आएगी।
  • एक ही रंग का ड्रेस पहनिऐ। अगर आप अलग-अलग रंग का कपड़ा पहनती है तो आपकी बॉडी का शेप दो भागो में बट जाता है और आप छोटी दिखने लगती हैं।
  • अगर आप प्लाजो के शौकीन है तो ज्यादा चौड़े प्लाजो न पहनें। इससे आप छोटी दिखेंगी। अगर आप प्लाजो पहनना चाहती है तो उसे हील के साथ पहने। आपको लंबा दिखने में काफी मदद मिल सकता है।
  • ध्यान रखें कि कभी आप बड़े प्रिंट वाले आउटफिट्स न पहने। छोटे प्रिंट या प्लेन कलर का आउटफिट पहनें। इससे भी स्लिम और लंबी लगेंगी।
  • बेल्ट का काफी क्रेज है तो आप अपने कुर्ती, गाउन और साड़ी के साथ इसे भी ट्राई कर सकती हैं। स्टाइलिश के साथ-साथ लंबी दिखेंगी।
  • अगर आपको हेयर बन पसंद है तो आप हाई बन को जरूर ट्राई कर सकती हैं। आजकल हाई बन के साथ अलग-अलग हेयर स्टाइल प्रचलन में है। हाई बन के साथ ओवर साइज के इयररिंग्स खूबसूरती में चार-चांद लगा देते हैं।
  • बालों में पफ बना कर हाइट को लंबी दिखा सकती हैं। क्योंकि पफ सिर से थोड़े ऊंचे होते हैं। ऐसे हेयर स्टाइल से दूर रहे जो सिर से चिपके होते हैं। 
  • कद कपड़ों के रंग पर भी निर्भर करता है। आप ब्लैक, ब्राउन, डार्क ग्रे जैसे गहरे रंग की कपडो से अपनी हाइट लंबी दिखा सकती हैं।
  • आप लंबे कुर्ते के साथ चूड़ीदार पहने। आप पर यह अच्छा लगेगा और आप लंबी भी दिख सकती हैं।
  • अगर आप साड़ी पहनना चाहती हैं तो पतला बॉर्डर वाला या प्लेन साड़ी ट्राई करें। ये आपके बॉडी को लंबा दिखाने में मददगार हो सकता है।
  • एंकल लेंथ का कपड़े कभी भी न पहने। अगर आपको एंकल लेंथ बहुत पसंद है, तो आप हाई हील के साथ ट्राई कर सकती हैं।
  • बड़ा बैग अपने साथ कभी कैरी ना करें। हमेशा अपनी हाइट के अनुसार ही इससे चूज करें। बड़ा बैग कैरी करने से हाइट दबी दबी नजर आती है और कलरफुल की जगह एक ही कलर वाला या न्यूड कलर का बैग यूज करें।
  • आप कभी लुज या ढीले-ढाले कपड़े पहने से बचे। हमेशा फिटिंग के कपड़े ही पहनें। इससे आपकी फिगर अच्छी दिखेगी। और आप लम्बी भी दिखेंगी।
  • मिनी स्कर्ट या वैसे कपड़े जो आपके घुटने तक या उससे थोड़ा नीचे तक के हो। वैसे कपड़े पहनने से बचे। इसमें आप और छोटी लगेगी। अगर बहुत मन हो रहा पहनने का तो मिनी स्कर्ट के साथ हाई हील्स वाली बुटस या सैंडल पहनकर खुद को लम्बी दिखा सकती हैं। गलती से भी छोटे ड्रेस के साथ फ्लैट सैंडल का इस्तेमाल न करें।
  • ज्यादातर लड़कियों को वन पीस पहनना अच्छा लगता है पर मेरे ख्याल से हाइट ज्यादा छोटी है तो गाउन ट्राई करनी चाहिए। गाउन को और ज्यादा स्टाइलिश बनाने के लिए उसपर बेल्ट या जैकेट का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • आपका हाइट ज्यादा छोटी हैं तो लम्बे हेयर स्टाइल की जगह छोटे हेयर स्टाइल को चूज कर सकती हैं। आजकल बहुत सारे हेयर स्टाइल है, जो छोटे बालों में भी आकर्षक और सुंदर लगते है।

यहां जानेसांवली लड़कियों के लिए ड्रेसिंग टिप्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.