जब भी हम कहीं बाहर जाते हैं तो, धूल-मिट्टी और प्रदूषण का सामना सबसे से ज्यादा हमारे चेहरे को करना पड़ता है। इन सब को दूर करने के लिए हमें अपने चेहरे को सही न्यूट्रीशन की जरूरत होती है। विटामिन सी सीरम आपकी इन समस्याओं को हल करने में मदद कर सकता है।
विटामिन सी सीरम चेहरे को हेल्दी रखने के साथ-साथ मुहांसों, झुर्रियों, दाग-धब्बों जैसी कई समस्याओं को खत्म करता है और उन्हें दोबारा आने से रोकता है।
यहां जाने – आपकी आंखों के लिए 12 सबसे अच्छी क्रीम
आज हम आपको 5 बेस्ट विटामिन सी सीरम के बारे में और विटामिन सी सीरम से हमारे चेहरे को होने वाले फायदे के बारे में बताएंगे।
बेदाग और चमकदार चेहरे के लिए विटामिन सी सीरम
1. Garnier Light Complete Vitamin C Booster Serum
र्गानियर का ये विटामिन सी फेस सीरम काफी टाइम से मार्केट में अपना जगह बनाए हुए हैं। यह एक विटामिन सी सीरम है और इसमें नींबू का यूज़ किया गया है। इस सीरम को लगाने से आप बेदाग और ग्लोइंग तो स्किन पा सकते हैं। यह काफी हल्का फेस सिरम है। आपकी त्वचा में बहुत जल्द ही समा जाता है और चेहरे पर चिपचिपाहट बिल्कुल फील नहीं होता है।
र्गानियर विटामिन सी फेस सीरम के फायदे
- यह डर्मेटोलॉजिक टेस्टेड है।
- सभी स्किन टाइप वाले इसे यूज कर सकते हैं।
- SPF40 के साथ आता है।
- इस कंपनी का कहना है कि यह तीन दिन में बेदाग और स्किन को लाइट करता हैं। ऐसा बिल्कुल नहीं है, यह आपके स्किन में वर्क करेगा लेकिन इसके लिए 3 दिन से ज्यादा समय लग सकता है।
2. Mamaearth Skin Illuminate Face Serum
मामाअर्थ फेस सीरम में मुख्य तौर पर नींबू और हल्दी का इस्तेमाल किया गया है। इसमें कोई भी हार्मफुल केमिकल का यूज नहीं किया गया है। यह झुर्रि, फाइन लाइंस और दाग धब्बों को ठीक करता है। त्वचा में हुए हल्के घाव और मुहांसों से हुए गड्ढों को भर सकता है।
- इसे सभी स्किन टाइप वाले यूज कर सकते हैं।
- ड्राई स्किन वालों को इसे यूज करने के बाद मॉसचराइजर लगाने की जरूरत पड़ सकती हैं, खासकर सर्दियों में।
- इसमें पराबीन, सिलिकॉन और मिनरल्स ऑयल का यूज नहीं किया गया है।
3. Khadi Mauri Herbal Vitamin C Face Serum
खादी हर्बल ब्रांड होने के साथ ही भरोसे वाला ब्रांड भी है। खादी का इस फेस सीरम में जो त्वचा को नुकसान पहुंचा सके, ऐसे किसी भी केमिकल का यूज नहीं किया गया है। स्किन के रंग को एक शेड लाइट करता हैं। एंटी एजिंग की समस्या को कम कर के त्वचा को नारीसमेंट करता है।
- इसमें मुख्य इनग्रेडिएंट के तौर पर ग्रेप सीड का यूज किया गया है।
- इस सीरम में पाराबिन, केमिकल और सिलिकॉन का इस्तेमाल नहीं किया गया है।
- इसे मेल और फीमेल दोनों यूज कर सकते हैं।
4. Khadi Herbal Vitamin C Facial Serum
खादी का ये सीरम भी बेस्ट विटामिन सी सीरम के लिस्ट में आता है। बाकी फेस सीरम की तरह इसे भी दिन और रात कभी भी यूज़ किया जा सकता है। यह चेहरे में चमक और ग्लो लाता है। चेहरे को नारीशमेंट देता है। दाग धब्बे और झुर्रियों को कम करता है, डैमेज स्किन और सनटैन को ठीक करता है।
- इसे स्त्री और पुरुष दोनों यूज कर सकते हैं।
- UV प्रोटेक्शन के साथ आता है।
- सभी स्किन टाइप वाले यूज कर सकते हैं।
5. The Body Avenue Vitamin C Serum
द बॉडी एवेन्यू का सीरम हमारी त्वचा में अच्छे से वर्क करता है। चेहरे की हर परेशानीयो जैसे- दाग-धब्बे, डार्क सर्कल्स, चेहरे की धूप से बचाव, झुर्रियों को कम करना आदि में अच्छे से असर करता है. स्किन को ब्राइट करता है. अगर आप अपने फेस के लिए अच्छे सीरम की तलाश में है तो इसे आप एक बार जरूर ट्राई करें।
- यह लिक्विड फॉर्म में आता है और चेहरे में जल्दी मिल जाता है।
- इसे मेल या फीमेल कोई भी आसानी से यूज कर सकता हैं।
- ये पाराबीन फ्री है।
- सीरम में विटामिन ई, ग्रीन टी, हाईलूरिक एसिड और ग्लिसरीन आदि का यूज किया गया है।
- चेहरे की अतिरिक्त ऑयल और रोमछिद्र की समस्या को दूर करने में काफी असरदार है।
- सभी स्किन टाइप वालों के लिए बेस्ट हो सकता है।
- अगर आपकी स्किन ज्यादा ड्राई है तो इसे यूज करने के बाद मॉसचराइजर का यूज़ जरूर करें।
6. WOW Skin Science Vitamin C Serum
WOW स्किन साइंस का विटामिन सी फेस सीरम त्वचा के लिए फायदेमंद है। इस सीरम में 20% विटामिन सी की मात्रा है। आपके स्किन में आंक्सीजन की मात्रा को बढ़ाता है, उसे चिकना और मुलायम बनाता है। त्वचा में ग्लो और चमक के साथ-साथ उसे रिपेयर भी करता है।
- इसे सभी स्किन टाइप वाले इस्तेमाल कर सकते हैं।
- चेहरे के महीन रेखाएं, दाग-धब्बों और रोमछिद्रों को ठीक करता है।
- त्वचा में नमी की स्तर को मेंटेन रखता है, और रूखा होने से बचाता है।
- धूप की वजह से चेहरे में होने वाले सनबर्न को ठीक करता है।
- चेहरे को हेल्दी रखता है. उम्र के साथ आने वाली चेहरे की परेशानियों को रोककर उसे बेअसर करता है।
यहां जाने – पिम्पल के लिए बेस्ट फेस वॉश के नाम
चेहरे पर विटामिन सी सीरम लगाने के फायदे
- चेहरे में ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाता है।
- रोम छिद्र को भरकर उसमें कसाव लाता है।
- चेहरे की सेल्स को रिपेयर कर उसे नये जैसा बनाता है।
- विटामिन सी सीरम मुंहासे, दाग-धब्बे, झुर्रियां को कम करके उसे दोबारा आने से रोकता है।
- फेस में ग्लो लाने के साथ चेहरे को ब्राइट करता है।
- समय से पहले चेहरे पर आने वाली बुढ़ापे को दूर करता है।
- विटामिन सी फेस सीरम चेहरे की गहराई में जाकर चेहरे में होने वाली समस्या को बारीकी से ठीक करता है।
- इन सबके अलावा, विटामिन सी सीरम की एक और फायदे हैं इसे आप किसी भी क्रीम या मेकअप से पहले बड़ी आसानी से लगा सकते हैं।
My face skin is so dark and has lots of dark spots with suntan and pigmentation. So plz help me with this problem for men.