आपकी स्किन ऑयली हो या ड्राई दोनों ही सिचुएशन में त्वचा की देखभाल करने के लिए कॉफी स्क्रब बहुत फायदेमंद होता है। खासकर तैलीय त्वचा को स्क्रब करने की जरूरत जल्दी पड़ती है, इसकी खास वजह है अधिक तेल निकलना। जिसे समस्या ऑयली स्किन वालों को ज्यादा होती है।
कॉफी में कैफीन और एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा अधिक पाई जाती हैं। इससे त्वचा से संबंधित कई परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है। कॉफी स्क्रब से चेहरे को फ्रेश और चमकदार बनाया जा सकता है तथा इसके कई सारे और लाभ भी मिलते हैं।
आज आपको घर पर कॉफी स्क्रब बनाने की विधि बताएंगे, इसके साथ ही कॉफी स्क्रब से चेहरे को क्या-क्या फायदे मिलते हैं उसके बारे में भी जानेंगे। ऑयली स्किन और ड्राई स्किन वालों को फेस पर कॉफी स्क्रब किस तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए इसके बारे में भी जानेंगे।
ऑयली चेहरे (तैलीय त्वचा) के लिए होममेड कॉफी स्क्रब
1. ऑयली स्किन के लिए कॉफी और आलू से बना फेस स्क्रब
- कॉफी में आलू का रस मिक्स करके इसे तुरंत अपने चेहरे पर लगाएं।
- हल्के अंगुलियों की मदद से सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
- 2 से 3 मिनट तक मसाज करने के बाद चेहरे को पानी से धो लें।
- इससे चेहरे से निकलने वाली ऑयल की समस्या खत्म हो जाएगी साथ ही चेहरे की मृत कोशिका का सफाया हो जाएगा। आपका फेस ग्लो और चमकदार बनेगा।
आलू – आलू सेहत के साथ-साथ चेहरे को भी काफी फ़ायदे पहुंचाता है, चुकि आलू में विटामिन सी की मात्रा होने के कारण ऑयली स्किन के साथ-साथ चेहरे के दाग-धब्बों को भी ठीक करता है।
2. कॉफी और नींबू से बना का फेस स्क्रब
- कॉफी पाउडर में नींबू का रस मिलाएं। पेस्ट बनने के बाद इसे चेहरे पर 2 से 3 मिनट तक मसाज करें।
- इसके बाद चेहरे को धोकर तौलिये से थपथपाते हुए पोंछ लें।
- आप इससे हफ्ते में दो से तीन बार इस्तेमाल करें।
नींबू – ऑयली स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है। इसमें विटामिन सी के साथ-साथ कई सारे ऐसे तत्व होते हैं जो चेहरे के ऑयल को रोकने के साथ-साथ उसे चमकदार भी बनाते हैं।
3. कॉफी और बेसन से बना फेस स्क्रब
- कॉफी और बेसन में कुछ गुलाब जल की बूंदे मिलाकर चेहरे पर लगाएं।
- इसे चेहरे पर कुछ देर मसाज करने के बाद सूखने के लिए छोड़ दें।
- जब ये अच्छी तरह से सूख जाए तो चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
बेसन – बेसन चेहरे पर आने वाले अतिरिक्त तेल को रोकता है। और यह स्किन को हेल्दी रखने लिए एक अच्छा स्त्रोत भी माना जाता है जो चेहरे की पोर्स को अच्छे से साफ करता है। झुर्रियों और दाग-धब्बे को मिटाता है।
4. कॉफी और मसूर दाल से बना फेस स्क्रब
- मसूर दाल को हल्का दरदरा पीस लें।
- इसके बाद कॉफी में मसूर दाल और गुलाब जल को मिक्स कर लें।
- चेहरे पर 2 से 3 मिनट तक मसाज करें और कुछ देर बाद फेस को धो लें।
- आप इससे हफ्ते में एक से दो बार यूज करें।
मसूर दाल – मसूर दाल सेहत का खजाना होने के साथ स्किन के लिए भी किसी रामबाण से कम नहीं है। मसूर दाल से बनी फेस पैक हो या स्क्रब दोनों ही हमारे चेहरे को हेल्दी रखते हैं। कॉफी और मसूर दाल से बना स्क्रब ऑयली स्किन से कुछ ही दिनों में छुटकारा दिलाते सकते हैं।
ड्राई स्किन (रूखी त्वचा) के लिए होममेड कॉफी स्क्रब
1. कॉफी और दही से बना फेस स्क्रब
- दही और कॉफी पाउडर से बना इस स्क्रब को त्वचा पर अच्छे से लगाएं।
- लग जाने के बाद इसे हल्के हाथों से स्क्रब करें।
- 3 से 4 मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
दही – दही चेहरे में नमी का स्तर बनाए रखता है जो कि ड्राई स्किन वालों के लिए बहुत जरूरी है। दही स्किन में जमी गंदगी को निकाल कर उसे ग्लोइंग और हेल्दी रखता है।
2. कॉफी और ग्लिसरीन से बना फेस स्क्रब
- ग्लिसरीन मे कॉफी पाउडर को मिलाकर चेहरे पर स्क्रब करें।
- कुछ मिनट स्क्रब करने के बाद चेहरे को कपड़े या कॉटन से साफ कर लें।
- चेहरे को कॉटन से साफ करने की लगभग 30 मिनट बाद चेहरा धो लें।
ग्लिसरीन – आप अपनी ड्राई स्किन से ज्यादा परेशान है तो इस स्क्रब का चयन अवश्य करें। चेहरे की स्क्रबिंग के साथ चेहरे की नमी भी बरकरार रहेगी। चेहरे में नमी के साथ-साथ चेहरे में चमक भी लाता है।
3. कॉफी और मिल्क क्रीम (दूध की मलाई) से बना फेस स्क्रब
- इस स्क्रब को बनाने के लिए ताजे मिल्क क्रीम का यूज़ करें।
- चेहरे को क्लीन करने के बाद कॉफी और मिल्क क्रीम से बनी इस स्क्रब का इस्तेमाल करें।
- 2 से 3 मिनट तक चेहरे को स्क्रब करें। इसके बाद चेहरे को हल्का गुनगुना पानी से धो लें।
- गुनगुने पानी चेहरे की चिपचिपाहट खत्म हो जाएगी।
- फिर भी आप चाहे तो 1 घंटे बाद फेस को माइल्ड फेस वॉश से धो सकते हैं।
मिल्क क्रीम – चेहरे के रूखापन किसी को भी अच्छे नहीं लगते। सर्दियों में ये समस्या ड्राई स्किन वालों के लिए और बढ़ जाती है। अगर आप चाहती हैं स्क्रब के साथ चेहरे की चमक भी बनी रहें तो कॉफी और मिल्क क्रीम से बने इस स्क्रब का इस्तेमाल करें।
4. कॉफी और हनी (शहद) से बना फेस स्क्रब
- ड्राई स्किन के लिए हनी और कॉफी का ये स्क्रब काफी हेल्पफुल है।
- चेहरे पर इस्तेमाल करने के लिए कॉफी और हनी को मिक्स कर लें।
- अपने फेस पर 2 से 3 मिनट तक स्क्रब करने के बाद चेहरे को धोने लें।
शहद – सेहत के साथ-साथ त्वचा का भी ख्याल रखता है। इसमें कई सारे ऐसे तत्व होते हैं जिससे चेहरे की खोई हुई नमी के साथ त्वचा में ग्लो और कसाव आता है। चेहरे में एक नई जान फूंक देता है।
स्किन (त्वचा) के लिए स्क्रब के फायदे
- स्क्रबिंग से चेहरे या त्वचा की डेड स्किन (मरी हुई त्वचा) निकल जाती है।
- चेहरे की स्क्रब करने से ब्लड सरकुलेशन का प्रभाव तेज होता है जिसे चेहरे में ग्लो और चमक आती हैं।
- ब्लैक हेड्स और वाइटहेडस की समस्या कम होती है।
- स्किन खुलकर सांस ले पाती हैं। रोम छिद्र की समस्या काफी हद तक कम हो जाती है।
- स्क्रब करने से चेहरे की झुर्रियां खत्म होती है और चेहरे में कसाव आता है।
स्क्रब करने के पहले और बाद में क्या करें
स्क्रब करने से पहले
- स्क्रब करने से पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ करें जिससे ऊपरी परत का धूल मिट्टी हट जाए।
- हो सके तो स्क्रब करने से पहले स्टीम (चेहरे पर भाप) लें। जिसे ब्लैक हेड्स और व्हाइट हेड्स के साथ चेहरे में जमी मैल भी आसानी से निकल जाते हैं।
- अगर आप थ्रेडिंग करवाना चाहती हैं तो स्क्रब करने से पहले ही करवाएं। क्योंकि स्क्रब करने के बाद हमारी त्वचा और ज्यादा सेंसिटिव हो जाती हैं जिससे आप को नुकसान पहुंच सकता है।
स्क्रब करने के बाद क्या करें
- स्क्रब करने के बाद चेहरे पर टोनर या मास्क जरूर लगाएं। क्योंकि स्क्रबिंग के दौरान आपके चेहरे के पोर्स खुल जाते हैं जिसे बंद करना जरूरी हो जाता है।
- चेहरे पर स्क्रब करने के बाद मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें।
- स्क्रब करने के तुरंत बाद सनलाइट में ना जाएं।
अगर आपको हमारा यह सुझाव अच्छा लगा हो तो प्लीज इसे शेयर करना ना भूलें। हेल्थ, ब्यूटी और फैशन से जुड़ी जानकारियों के लिए बने रहिए, एंजेलिक प्रिया के साथ।