तैलीय त्वचा का देखभाल करने के लिए फेस पैक को स्किन केयर रूटीन में जरूर शामिल करनी चाहिए। तैलीय त्वचा के लिए फेस पैक बहुत फायदेमंद होता हैं। अगर आपकी त्वचा सामान्य त्वचा के मुकाबले अधिक तेल का उत्पादन करता है तो आपको अपनी त्वचा का खास ध्यान रखना चाहिए।

वैसे तो तैलीय त्वचा वाली महिलाओं की स्किन बाकी की तुलना में ज्यादा दिन तक जवां और चमकदार रहता है। पर चेहरा ऑयली होने के कारण उनमें मुंहासे, दाग-धब्बें और ब्लैकहेड्स जैसी कई समस्याएं उत्पन्न होती है।

ऑयली स्किन के लिए मार्केट में कई तरह के फेस पैक उपलब्ध होते हैं। ऐसे में समझ पाना मुश्किल हो जाता है कि तैलीय त्वचा के लिए बेस्ट फेस पैक कौन सा है।

इस लेख में जानेंगे, ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेस पैक बारे में वो भी विस्तार से। जिससे आपको ऑयली स्किन के लिए फेस पैक चुनने में कभी परेशानी नहीं आएगी। तो आइए जानते हैं तैलीय त्वचा के लिए सबसे अच्छा फेस पैक कौन सा है।

तैलीय त्वचा के लिए 11 बेस्ट फेस पैक

1. WOW Skin Science Anti-Acne Neem & Tea Tree Clay Face Mask

तैलीय त्वचा के लिए बेस्ट फेस पैक के लिस्ट में WOW स्किन साइंस anti-acne नीम एंड टी ट्री क्लिन फेस मास्क शामिल है। इस फेस पैक में हानिकारक तत्वों को शामिल नहीं किया गया है। जिसके कारण इसके इस्तेमाल से त्वचा को कोई नुकसान नहीं पहुंचता है। ऑयली स्किन के लिए सबसे अच्छा फेस पैक होने के सारे गुण इसमें मौजूद है। इसमें मौजूद टी ट्री और नीम मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारता है।

गुण

  • चेहरे से निकलने वाले अतिरिक्त आॅयल को कंट्रोल करता है।
  • मुहांसों को कम करता है।
  • दाग-धब्बों को लाइट करता है।
  • त्वचा में मौजूद गंदगी को बाहर निकालकर चेहरे पर ग्लो लाता है।
  • इसमें पैराबेंन, सल्फेट और सिलिकॉन का यूज नहीं किया गया है।

अवगुण

  • कोई भी नहीं।

2. Plum Green Tea Clear Face Mask

तैलीय त्वचा के लिए सबसे अच्छा फेस पैक जो लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है, उसका नाम है प्लम ग्रीन टी क्लियर फेस मास्क। यह ऑयली और मुंहासे वाले चेहरे के लिए बहुत असरदार हैं। इसमें ग्रीन टी के अर्क का इस्तेमाल किया गया है जो चेहरे से ऑयल निकलने की प्रक्रिया को कम कर देता है। मुंहासे और ऑयली स्किन को ध्यान में रखकर ही इस फेस पैक को बनाया गया है।

गुण

  • इसके इस्तेमाल से ऑयली फेस से छुटकारा मिलता है।
  • मुहांसों को ठीक करता है और उससे हुए दाग-धब्बों को हल्का करता है।
  • त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है।
  • स्किन में कसाव लाता है।
  • इसे महिला और पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इसे किसी भी मौसम में इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • पैराबेंन, मिनिरल ऑयल और एसएलएस (सोडियम लारेथ सल्फेट) इस्तेमाल नहीं किया गया है।
  • चेहरे की मृत कोशिका (मरी हुई त्वचा) को हटाकर स्किन को स्वस्थ बनाता है।

अवगुण

  • कांच की जार होने की वजह से ट्रैवल फ्रेंडली नहीं है।
  • इसे अप्लाई करने के बाद थोड़ी सी चुनचुनी होती है एकदम जो नॉर्मल है।

3. Mamaearth Ubtan Face Mask

मामाअर्थ के इस फेस पैक को चेहरे के लिए कुछ जरूरी आयुर्वेदिक सामग्रियों को मिलाकर तैयार किया गया है। जैसे- केसर, खीरा, एप्रीकॉट और हल्दी। ये सारे इनग्रेडिएंट त्वचा के आॅयल और मुंहासों को रोकने में सक्षम है। आइए जानते हैं यह फेस पैक तैलीय त्वचा के लिए और क्या-क्या फायदे पहुंचाता है।

गुण

  • चेहरे के तेल और गंदगी को गहराई से साफ करता है।
  • त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाता है।
  • चेहरे की रंगत को कुछ हद तक साफ (गोरा) करता है।
  • टैनिंग को दूर करता है।
  • त्वचा की खोई हुई नमी की पूर्ति करता है।
  • इसे स्त्री और पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इस फेस पैक में पैराबेंन, सल्फेट, मिनिरल ऑयल और एसएलएस का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं किया गया है। जिसे स्किन में एलर्जी का खतरा न के बराबर होता है।
  • डर्मेटालॉजिकली टेस्टेड फेस पैक है।

अवगुण

  • इसका चेहरे के प्रति कोई नुकसान सामने नहीं आया है।

4. WOW Skin Science Vitamin C Glow Clay Face Mask

WOW स्किन साइंस विटामिन सी ग्लो क्ले फेस मास्क ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेस पैक की श्रेणी में काफी टाइम से लोकप्रिय है। इस फेस पैक को नींबू, संतरा, शिया बटर और जोजोबा ऑयल के मिश्रण से तैयार किया गया है। तो आइए जानते हैं यह विटामिन सी फेस पैक ऑयली स्किन को किस तरह से फायदे पहुंचाता हैं।

गुण

  • मुरझाई हुई त्वचा में चमक लाता है।
  • चेहरे की अशुद्धियों (गंदगी) को गहराई से साफ करता है।
  • इसके नियमित इस्तेमाल से चेहरे के ऑयल को कम किया जा सकता है।
  • सनटैन, पिगमेंटेशन और दाग-धब्बों को हटाने में असरदार है।
  • इसे सभी स्किन टाइप वाले इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • त्वचा में कोलेजन और ब्लड सर्कुलेशन को बढ़ाता है।

अवगुण

  • कोई भी नहीं।

5. Lotus Herbals Claywhite Black Clay Skin Whitening Face Pack

यह लोट्स हर्बल का ब्लैक क्ले फेस पैक है। ये ऑयली और कॉन्बिनेशन स्किन वालों के लिए बहुत फायदेमंद है। ऑयली स्किन को गोरा बनाने के लिए भी इस फेस पैक इस्तेमाल कर सकते हैं। यह त्वचा को गोरा करने वाला फेस पैक भी है। तैलीय त्वचा के लिए फेस पैक के लिस्ट में लोट्स हर्बल के कई सारे प्रोडक्ट आते हैं। जिनमें से एक क्ले फेस पैक के बारे में अभी जानेंगे।

गुण

  • त्वचा के ऑयल और गंदगी को बड़ी आसानी से बाहर निकालता है।
  • इसमें ब्लैक क्ले (जो एक तरह से खास मिट्टी होती है) और मुलेठी का इस्तेमाल किया गया है।
  • त्वचा को ब्राइट करता है।
  • स्किन टोन को साफ (गोरा) करता है।
  • इसे ऑयली स्किन वाले हफ्ते में दो से तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं।

अवगुण

  • सेंसिटिव स्किन को चेहरे में चुनचुनी हो सकती है।
  • इसमें पैराबेंन है।

6. Biotique Bio Fruit Whitening & Depigmentation Face Pack

बायोटिक ब्यूटी क्षेत्र का पुराना ब्रांड है। इस कंपनी द्वारा बनाए गए प्रोडक्ट में हानिकारक केमिकल का यूज नहीं होता है। यही कारण है कि बायोटेक कंपनी से आज भी लोगों का भरोसा जुड़ा हुआ है। आज बताने जा रहे हैं बायोटिक बायो फ्रूट ब्राइटनिंग और डिपपिगमेंटेशन फेस पैक के बारे में। इसमें मुल्तानी मिट्टी, बबूल गोंद और गेरू का इस्तेमाल किया गया है।

गुण

  • यह एक तरह का फ्रूट फेस पैक है।
  • इसमें मुख्य रूप से पपीता, टमाटर और नींबू का इस्तेमाल किया गया हैं।
  • इसे लगाने से स्किन टोन ब्राइट होता है और पिगमेंटेशन की समस्या दूर होती है।
  • टैनिंग की समस्या धीरे-धीरे कम होने लगती है।
  • त्वचा को बेदाग और चिकना बनाता है।
  • सभी स्किन टाइप वाले यूज कर सकते हैं।
  • महिला और पुरुष दोनों के लिए उपयुक्त हैं।

अवगुण

  • चेहरे के रंग को सुधार करने में थोड़ा टाइम लगता है।
  • कुछ लोगों को चेहरे में हल्के दाने हो सकते हैं।

7. Mcaffeine Espresso Coffee Face Mask

m कैफीन एक अच्छे ब्रांड के साथ कॉफी युक्त ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने के लिए भी जाना जाता है। कॉफी में एंटी ऑक्सीडेंट और कैफीन के गुण होते है। जो चेहरे को ग्लोइंग और मुलायम बनाते है। ऑयली स्किन वाले काॅफी युक्त फेस पैक को बेझिझक इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आइए जानते हैं यह चेहरे को किस तरीके से लाभ पहुंचाता है।

गुण

  • चेहरे से मृत त्वचा को एक्सफोलिएटिंग के जरिए हटाता है।
  • त्वचा में जमी गंदगी और ऑयल को साफ करता है।
  • स्किन को निखारता है।
  • रोमछिद्रों को कम करता है।
  • इसे महिला और पुरुष दोनों इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • एसएलएस और पैराबेंन फ्री है।
  • फेस पैक को लगाने के बाद चेहरे माॅइस्चराइजर जरूर इस्तेमाल करें।

अवगुण

  • सेंसेटिव स्किन को इरिटेशन हो सकती हैं।

8. Good vibes papaya glow face mask

गुड वाइब्स फेस मास्क ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेस पैक के तौर पर अच्छा रिजल्ट देता है। इस फेस पैक में मुख्य रूप से पपीते का इस्तेमाल किया गया है। पपीता हमारे सौन्दर्य को कई तरह से फायदा पहुंचाता है। अगर आपको तैलीय त्वचा के लिए पपीते या फ्रुट से बना फेस पैक चाहिए तो इसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

गुण

  • मुंहासे पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़कर मुंहासे को कम करता है।
  • दाग-धब्बों पर भी असर करता है।
  • त्वचा को मुलायम रखता है।
  • स्किन टोन को लाइट करता है।
  • पैराबेंन और सल्फेट नामक केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है।

अवगुण

  • असर दिखाने में टाइम लेता है।

9. Biotique Bio Clove Purifying Anti-Blemish Face Pack

तैलीय और मुंहासे वाले चेहरे के लिए सबसे बेस्ट फेस पैक के लिस्ट में बायोटिक बायो clove प्यूरीफाइंग anti-blemish फेस पैक शामिल है। ऑयली स्किन के साथ-साथ मुंहासे को भी खत्म करता है। इसमें मुख्य इनग्रेडिएंट हल्दी, मुल्तानी मिट्टी और लौंग है। बायोटिक हर्बल ब्रांड होने के कारण अपने किसी भी ब्यूटी प्रोडक्ट में ऐसे केमिकल का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करता, जो जो त्वचा के लिए हार्मफुल हो।

गुण

  • रेगुलर इस्तेमाल से ऑयली चेहरे की समस्या को कम कर देता है।
  • मुंहासे और दाग-धब्बों को समय के साथ खत्म करता है।
  • इसके इस्तेमाल से चेहरा चमकदार और मुलायम रहता है।
  • स्किन टोन को हल्का लाइट करता है।

अवगुण

  • ड्राई स्किन वालों की त्वचा इस्तेमाल के बाद और ज्यादा ड्राई हो सकती है।

10. Mamaearth Tea Tree Face Mask

इस कंपनी के अनुसार मामा अर्थ के इस फेस पैक में नींद एप्रीकॉट एलोवेरा और ट्रिक इस्तेमाल किया है एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल के गुण पाए जाते हैं जो चेहरे को कई तरह से सुरक्षा प्रदान करते हैं वही एलोवेरा त्वचा की सूजन को कम करता है और ली और मुंहासे वाले चेहरे के लिए उपयुक्त है इसके फायदे और नुकसान को और विस्तार से जान लेते हैं।

गुण

  • तैलीय और मुंहासे वाले चेहरे को राहत मिलता है।
  • ऑयल और गंदगी को गहराई से हटाता हैं।
  • इसे सभी स्किन टाइप वाले इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • त्वचा को साफ-सुथरा और हेल्दी बनाता हैं।
  • महिला और पुरुष दोनों के लिए उपयोगी हैं।
  • डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड फेस पैक है।
  • किसी भी हानिकारक केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है।

अवगुण

  • कोई भी नहीं।

11. Himalaya Purifying Neem Pack

हिमालय नीम फेस पैक को ऑयली और मुंहासो वाले स्किन के लिए बनाया गया है। इसमें नीम, मुल्तानी मिट्टी और हल्दी का इस्तेमाल किया गया है। इसी वजह से यह नीम फेस पैक स्किन की प्रॉब्लम को दूर करने में सक्षम है।

गुण

  • त्वचा के ऑयल को कंट्रोल करता हैं।
  • मुंहासे को ठीक करता हैं।
  • स्किन को स्वस्थ और साफ-सुथरा बनाता हैं।
  • स्किन में हुए इन्फेक्शन और जलन को कम करता हैं।
  • सभी तरह के स्किन वाले इस्तेमाल कर सकते हैं।

अवगुण

  • पैराबेंन इनका इस्तेमाल किया गया हैं।
  • अत्याधिक रूखी त्वचा को सूट नहीं भी कर सकता हैं।

तैलीय त्वचा के लिए सबसे अच्छा फेस पैक कैसे चुनें

नीचे लिखी गई बातों को ध्यान में रखकर आसानी से तैलीय त्वचा के लिए बेस्ट फेस पैक चुन सकते हैं।

  1. बंद रोमछिद्रों की गहराई से सफाई करता हो।
  2. जो ऑयल और गंदगी का त्वचा में से गहराई से सफाई करें।
  3. हार्मफुल केमिकल जैसे – सल्फेट, एसएलएस और पैराबेंन का इस्तेमाल न किया गया हो।
  4. अॉयली स्किन में मुंहासे की समस्या ज्यादा होती है। इसलिए एंटी-बैक्टीरियल गुण वाले फेस पैक का चुनाव करना चाहिए।
  5. चेहरे के अतिरिक्त ऑयल को सोखने के साथ-साथ त्वचा में नमी भी बनाए रखें।
  6. सबसे जरूरी बात डर्मेटोलॉजिकली टेस्टेड फेस पैक हो।

उम्मीद करते हैं कि तैलीय त्वचा के लिए सबसे अच्छा फेस पैक चुननें में ये लेख मददगार रहा होगा। तो देर किस बात की इस पोस्ट में बताये गये, ऑयली स्किन के लिए फेस पैक में से अपने अनुसार फेस पैक को चूज करें। ऐसी और जानकारी के लिए जुड़े रहे एंजलिक प्रिय के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.