तैलीय त्वचा के लिए घर पर बना मॉइस्चराइजर किफायती और असरदार होता हैं। यही नहीं, ये नेचुरल भी होते हैं जिससे स्किन को नुकसान भी नहीं पहुंचता है। कई बार लोग के चेहरे पर मॉइस्चराइजर इस्तेमाल इसलिए नहीं करते कि उनकी स्किन ऑयली है पर ऐसा नहीं है। तैलीय त्वचा वालों को भी मॉइस्चराइजर की उतनी ही जरूरत होती है जितनी कि बाकी स्किन टाइप वालों को होती है।

ऑयली स्किन के लिए मॉइस्चराइजर मार्केट में बहुत सारे उपलब्ध हैं। पर ये मॉइस्चराइजर महंगें तो होते ही है, साथ ही इसमें कम या ज्यादा केमिकल का भी इस्तेमाल किया जाता है। जिससे चेहरे पर अप्लाई करने से स्किन धीरे-धीरे डैमेज होती है।

ऑयली स्किन के लिए होममेड मॉइस्चराइजर बनाना बहुत ही आसान है। साथ ही खर्चे भी ज्यादा नहीं होते और चेहरे में चमक और नमी बनी रहती है। तो आइए जानते हैं तैलीय त्वचा के लिए घरेलू मॉइस्चराइजर कैसे बनाते हैं और इनके क्या फायदे होते हैं।

तैलीय त्वचा के लिए घर पर बना मॉइस्चराइजर

1. एलोवेरा और टी ट्री से बना होममेड मॉइस्चराइजर

सामग्री

  • एलोवेरा जेल
  • गुलाब जल
  • टी ट्री ऑयल
Rose-water, Aloe-vera, Tea tree oil

बनाने और लगाने के तरीके

एक साफ और सूखा हुआ बाउल में एलोवेरा जेल, गुलाब जल और टी ट्री ऑयल की 4-5 बूंदे लेकर इन सभी को मिक्स कर लें। ध्यान रहे पेस्ट ज्यादा पतला नहीं होना चाहिए। अब तैलीय त्वचा के लिए होममेड मॉइस्चराइजर तैयार है। इसे चेहरे पर तब तक मसाज करें जब तक ये स्किन में सोख न जाएं। इसे कांच के जार में कम से कम 10 से 15 दिन स्टोर करके रख सकते हैं। दिन या रात कभी भी लगा सकते हैं। इस मॉइस्चराइजर को लगाने से पहले चेहरा जरूर साफ कर लें।

फायदे

  • चेहरे को बिना चिपचिपा बनाएं त्वचा में नमी बनाए रखता है।
  • मुंहासे को कम करता है।
  • टैनिंग की समस्या दूर होती है।

2. ऑयली स्किन के लिए खीरे से बना होममेड मॉइस्चराइजर

सामग्री

  • खीरे का रस
  • विटामिन ई कैप्सूल
  • एलोवेरा जेल
Aloe-vera, Cucumber, Vitamin-E

बनाने और लगाने के तरीके

दो चम्मच एलोवेरा जेल, एक चम्मच ताजा खीरे का रस और एक विटामिन ई की कैप्सूल को मिक्स करें। इसे डॉट डॉट करके आंखों के नीचे और पूरे चेहरे पर लगाएं। दो-तीन मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें। इसे फ्रीज में स्टोर करके दो से तीन दिन तक रख सकते हैं। इसमें खीरे का इस्तेमाल किया गया है। तो ये ज्यादा दिन तक नहीं चलता है लेकिन इसका असर अच्छा देखने को मिलता हैं।

फायदे

  • त्वचा में नमी को बनाए रखता है।
  • चेहरे की रंगत एक समान करता है।
  • ऑयल को कंट्रोल करता है।

3. ग्लोइंग स्किन के लिए केसर युक्त  होममेड मॉइस्चराइजर

सामग्री

  • ग्लिसरिन
  • गुलाब जल
  • केसर जेल
  • लैवेंडर ऑयल
Kesar, Rose-water, Glycerine, Lavender-oil

बनाने और लगाने के तरीके

यह ऑयली स्किन के लिए सबसे अच्छा मॉइस्चराइजर हो सकता है। ग्लिसरीन, गुलाब जल और लेवेंडर ऑयल को एक साथ मिक्स करके अपने चेहरे पर 5 से 7 मिनट तक मसाज करें। इससे आप कभी भी यूज कर सकते हैं। रात को नाइट क्रीम की तरह भी लगा सकते हैं। अगर आपके पास केसर जेल उपलब्ध न हो तो कुछ बूंद गुलाब जल में केसर के 2-4 धागे को कुछ घंटे के लिए भिगोकर रख दें। उसके बाद मॉइस्चराइजर बनाने में यूज करें।

फायदे

  • त्वचा में ग्लो आता है।
  • स्किन मुलायम बनी रहती हैं।
  • ढीली पढ़ी हुई त्वचा में कसावट आती है।

4. बदाम और एलोवेरा से बना होममेड मॉइस्चराइजर

सामग्री

  • एलोवेरा जेल
  • बदाम का तेल
  • सेब का सिरका
Aloe-vera, Almond-oil, Apple cider vinegar

बनाने और लगाने के तरीके

एक सूखे बाउल में दो चम्मच एलोवेरा जेल, एक आधी चम्मच सेब का सिरका और कुछ बूंद बादाम के तेल को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब तैयार हो गया ऑयली स्किन के लिए होममेड मॉइस्चराइजर। इसे जब भी अप्लाई करें, चेहरे को साफ जरूर कर लें। सुबह-शाम या दिन में कभी भी अप्लाई कर सकते हैं। इसे एयर टाइट डिब्बे में स्टोर करके एक सप्ताह तक रख सकते हैं।

फायदे

  • इसमें एलोवेरा को ऐड किया गया है जो चेहरे से निकलने वाले अतिरिक्त ऑयल को बैलेंस कर त्वचा में नमी बनाए रखता है।
  • बादाम के तेल में विटामिन ए और ई पाया जाता हैं। जो चेहरे को पोषण देता है साथ ही हल्के दाग-धब्बों पर भी असर करता हैं।

5. मुहांसे और फोड़े-फुंसियों के लिए होममेड मॉइस्चराइजर

सामग्री

  • पुदीना की पत्तिया (तीन से चार)
  • एलोवेरा जेल
  • सेब का सिरका (एप्पल साइडर विनेगर)
  • लौंग (तीन से चार)
Aloe-vera, Almond-oil Apple cider vinegar, Clove, Pudina

बनाने और लगाने के तरीके

पुदीना और लौंग को आधे से आधे कप पानी में रात भर के लिए भिगो दें। सुबह एलोवेरा जेल, सेब का सिरका, पुदीने और लौंग के कुछ बूंद पानी को आपस में मिला लें। तैलीय त्वचा के लिए घरेलू मॉइस्चराइजर तैयार हो जाएगा। इस मॉइस्चराइजर को कभी भी इस्तेमाल कर सकती है। नाईट क्रीम की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है। इसे एयर टाइट डिब्बें में स्टोर करके कुछ दिन के लिए फ्रिज में रखा जा सकता हैं।

फायदे

  • अक्सर ऑयली स्किन को मुंहासे की समस्या होती रहती है। यह मुंहासे की समस्या को धीरे-धीरे दूर करेगा।
  • सिरका चेहरे को तैलीय होने से बचाता है।
  • चेहरे में नमी और ग्लो बनी रहती है।

6. ग्लिसरीन और गुलाब जल से बना होममेड मॉइस्चराइजर

सामग्री

  • गुलाब जल
  • ग्लिसरीन
Rose water

बनाने और लगाने के तरीके

गुलाब जल और ग्लिसरीन से बना होममेड मॉइस्चराइजर ऑयली स्किन के लिए बेस्ट मॉइस्चराइजर होता है। त्वचा को मुलायम बनाने के साथ ही स्किन में जल्द सोख जाता है। इसका उपयोग किसी भी समय कर सकते हैं। गुलाब और ग्लिसरीन से बना मॉइस्चराइजर का असर जल्द ही देखने को मिलता है। घर पर बने गुलाब जल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इस मॉइस्चराइजर को बनाने में।

फायदे

  • चेहरे का ऑयल कम होता है।
  • त्वचा नरम और मुलायम रहती है।
  • स्किन ग्लोइंग और हेल्दी रहती है।

नोट – ऑयली स्किन के लिए होममेड मॉइस्चराइजर को असर दिखाने में समय लगता है। क्योंकि यह पूरी तरह से नेचुरल और घर पर बने होते हैं। मॉइस्चराइजर का रेगुलर उपयोग से जल्द असर दिखता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.