महिला हो या पुरुष सभी को खूबसूरत चेहरा पाने की चाह रहती है। एलोवेरा चेहरे का ख्याल रखने का बेस्ट उपाय हो सकता है। कई बार लोग चेहरे के लिए मंहगे प्रोडक्ट में पैसा लगाने को तैयार रहते हैं। अगर त्वचा का ख्याल रखने का जिम्मा एलोवेरा को दे दिया जाए तो, यह गलत नहीं होगा।

एलोवेरा में कई सारे ऐसे विटामिंस और मिनरल्स होते हैं जो, त्वचा का देखभाल बड़ी आसानी से कर सकते हैं। हम आपको चेहरे के लिए एलोवेरा जेल के फायदे के साथ यह भी बताएंगे कि उसे अपने चेहरे पर कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

यहां जाने – बालों में एलोवेरा लगाने के फायदे और घरेलू तरीके

एलोवेरा जेल हमेशा से एक नेचुरल प्रोडक्ट के रूप में आता है। इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता है तो, आइए जानते है एलोवेरा जेल चेहरे को किस तरह से फायदे पहुंचाते हैं।

चेहरे पर एलोवेरा लगाने के फायदे

  1. त्वचा को ग्लोइंग और सुंदर बनाएं – उम्र बढ़ने के साथ ही त्वचा का ग्लो कम होने लगता हैं। अगर चेहरे की अच्छे से देखभाल किया जाए तो, खोई हुई चमक को फिर से ला सकते हैं।
  2. सनबर्न से बचाव करें – तेज धूप की वजह से चेहरे पर सनबर्न की समस्याएं हो जाती हैं। यह समस्या गर्मियों में अधिक देखने को मिलती हैं।
  3. दाग धब्बों से राहत दिलाऐं – चेहरे पर अनचाहे दाग धब्बे कब निकल आते है पता ही नहीं चलता, कई बार ये दाग आपके चेहरे पर ऐसे आ जाते हैं मानो, खिले खिले चेहरे पर जैसे ग्रहण लग गया हो। इसका समाधान नीचे के लेख में है।
  4. आंखों के काले घेरे को दूर करें – ये काले घेरे खूबसूरत आंखों पर ग्रहण लगाने का काम करते हैं। काले घेरे होने के बहुत सारे कारण हैं जैसे – नींद ना लेना और ज्यादा देर तक लैपटॉप या मोबाइल यूज करना आदि।
  5. होठों की कालापन और रूखापन को दूर करें – चेहरे की खूबसूरती के लिए होठों को सुंदर दिखना बहुत जरूरी होता है। काले और ड्राई होठ खूबसूरती में दाग लगा सकते हैं, इसके लिए समय-समय पर ध्यान देते रहना चाहिए।
  6. रोम छिद्रों को कम करें – ओपन पोर्स ऑयली स्किन वालों के लिए बहुत बड़ी समस्या बन जाती है। इससे फेस भद्दे नजर आते हैं और मेकअप भी जल्द खराब होने का डर बना रहता है।
  7. झुर्रियों को दूर करें – एलोवेरा में एंटी-ऑक्सीडेंट के गुण होते हैं जो चेहरे की झुर्रियों को कम करने में मदद करते हैं। झुर्रियों को दूर करने का यह घरेलू और नेचुरल तरीका भी हो सकता है।
  8. मुहांसों को कम करें – वैसे तो मुंहासे सभी को होते हैं पर अपने फेस पर अच्छे किसी को भी नहीं लगते। एलोवेरा मुहांसों और फोड़े-फुंसी को रोकने में सक्षम होता है। इसके के जरिए मुहांसों को कैसे रोक सकते हैं, यह हम नीचे के लेख में जानेंगे।
  9. चेहरे को क्लीन करता है एलोवेरा – एलोवेरा जेल को फेस क्लींजर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यह चेहरे पर जमी गंदगी और धूल मिट्टी को साफ कर फेस पर नेचुरल ग्लो लाता है। इसे आप चेहरे के मेकअप को भी आसानी से हटा सकते हैं। इसके लिए एलोवेरा जेल में कच्चा दूध मिलाकर अपने चेहरे पर 10 मिनट तक मसाज करें। मसाज करने के बाद गर्म पानी में तौलिए को भीगा कर उसे अच्छे से निचोड़ कर चेहरे को पोंछ लें।
  10. फेस प्राइमर की तरह यूज करें – एलोवेरा को फेस प्राइमर की तरह आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो, इसे मेकअप बेस के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। त्वचा में नमी बनी रहेगी और मेकअप पैची और डल भी जल्द नहीं होगा। ऑयली स्किन वाले मेकअप बेस की तरह यूज ना करें।
  11. एलोवेरा फेस टोनर – एलोवेरा जेल को चेहरे पर टोनर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए गुलाब जल में थोड़ा सा एलोवेरा जेल मिला लें और इसे किसी स्प्रे बोतल में डाल कर अच्छे से मिलाएं। आपका एलोवेरा फेस टोनर तैयार है। इसे कभी भी चेहरे पर स्प्रे कर सकते हैं। चेहरे की स्किन ताजी और खिली खिली रहती हैं।
  12. मॉइस्चराइजर की तरह यूज करें – अगर आपको चेहरे पर घरेलू और नेचुरल मॉइश्चराइजर लगाने की इच्छा है तो, एलोवेरा बेस्ट मॉइश्चराइजर हो सकता है। इसे आप  दिन या रात कभी भी लगा सकते हैं। रात में सोने से पहले नाइट क्रीम या मॉइस्चराइजर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

चेहरे पर एलोवेरा कैसे लगाएं

आइए जानते है चेहरे के अलग-अलग समस्याओं के अनुसार एलोवेरा का इस्तेमाल कैसे करें –

1. ग्लोइंग स्किन के लिए एलोवेरा और ग्लिसरीन का फेस पैक

ग्लोइंग त्वचा के लिए एलोवेरा जेल में ग्लिसरीन की कुछ बूंदे लेकर चेहरे पर मसाज करें। 1 घंटे बाद चेहरे को सादे पानी से धो लें। कुछ ही दिनों में चेहरा चमक उठेगा।

2. सनबर्न के लिए एलोवेरा और टमाटर का फेस पैक

अगर आपका चेहरे सन डैमेज का शिकार हो गया है तो चिंता ना करें, इसके लिए एलोवेरा जेल में टमाटर के रस को मिलाकर चेहरे पर लगाएं। आधे घंटे तक रखने के बाद चेहरे को धो लें। आप देखेंगे कि धीरे-धीरे समस्या खत्म हो जाएगी और चेहरे को ठंडक भी मिलेगी।

3. चेहरे के दाग धब्बों के लिए एलोवेरा, आलू और नींबू का फेस पैक

चेहरे पर होने वाले दाग-धब्बों के लिए एलोवेरा जेल में आलू का रस और नींबू का रस मिलाकर दाग वाले हिस्से पर लगाएं, 30 मिनट बाद चेहरा साफ पानी से धो लें। ऐसा प्रतिदिन करें। दाग धब्बों से आपका चेहरा जल्द मुक्त हो जाएगा।

4. आंखों के काले घेरे के लिए एलोवेरा और कैस्टर ऑयल का फेस पैक

एलोवेरा जेल में कैस्टर ऑयल या नारियल तेल को मिलाकर रोज रात में सोने से पहले आंखों के चारों ओर मसाज करें और रात भर के लिए ऐसे ही छोड़ दें। ऐसा रोज करें, काले घेरे कम होने लगेगें।

5. होठों के कालापन लिए एलोवेरा, नींबू और हल्दी का पैक

होठों के कालेपन और रूखेपन को दूर करने के लिए एलोवेरा जेल में नींबू का रस और हल्दी मिलाकर होठों पर लगाएं। 15 मिनट बाद धो लें, ऐसा दिन में दो से तीन बार करें। कुछ दिनों में आपके होंठ गुलाबी होने लगेगें और होठों में नमी भी बनी रहेगी।

6. चेहरे के रोमछिद्र के लिए एलोवेरा और चावल के आटे का फेस पैक

रोमछिद्र की समस्या से निजात पाने के लिए चावल का आटा और एलोवेरा जेल को मिक्स करके चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद फेस धो लें, इससे स्किन टाइट रहेगी जिससे कि रोमछिद्र कम हो जाएंगे।

7. मुहांसों के लिए एलोवेरा और दालचीनी का फेस पैक

अगर आपके चेहरे पर थोड़े बहुत मुंहासे या फोड़े फुंसी हो गए हैं तो एलोवेरा और दालचीनी का ये फेस पैक आपको काफी हद तक लाभ पहुंचाएगा। इसके लिए दालचीनी पाउडर में एलोवेरा जेल को मिक्स करके चेहरे पर 15 मिनट तक लगाए रखें, फिर अपने फेस को ठंडे पानी से धो लें। इस फेस पैक को हफ्ते में दो से तीन बार यूज कर सकते हैं।

एलोवेरा फेस पैक

1. एलोवेरा और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक

  • एलोवेरा जेल और मुल्तानी मिट्टी का लेप तैयार करें।
  • इसे चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें।
  • 20 मिनट बाद चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें।

चेहरे पर एलोवेरा और मुल्तानी मिट्टी लगाने के फायदे

  • इस फेस पैक से चेहरे में ठंडक बनी रहती है।
  • तैलीय त्वचा की समस्या कम होती है।
  • चेहरे की स्किन टाइट और सॉफ्ट बनी रहती हैं।

2. एलोवेरा, बेसन और नींबू फेस पैक

  • बेसन, नींबू और एलोवेरा को मिक्स कर स्मूथ पेस्ट बना लें।
  • चेहरे पर 15 मिनट तक लगाए रखने के बाद चेहरा धो लें।
  • इसे हफ्ते में दो से तीन बार इस्तेमाल किया जा सकता है। आप चाहे तो फेस पैक धोने से पहले स्क्रब कर सकते हैं, रिजल्ट और अच्छा मिलेगा।

चेहरे पर एलोवेरा, नींबू और बेसन लगाने के फायदे

  • चेहरे की झाइयां और दाग-धब्बों से राहत मिलती है।
  • ओपन पोर्स की समस्या कम होती है।
  • चेहरे की रंगत में सुधार होता है।

3. एलोवेरा और हल्दी पाउडर फेस पैक

  • एलोवेरा और हल्दी पाउडर के लेप को 20 मिनट तक फेस पर लगाए रखें।
  • फेस पैक सूखने के बाद नार्मल पानी से चेहरा धो लें।
  • हमेशा अच्छे क्वालिटी का हल्दी पाउडर यूज करें।

चेहरे पर एलोवेरा और हल्दी पाउडर लगाने के फायदे

  • हल्दी में एंटीऑक्सीडेंट के गुण होते है जो चेहरे के फोड़े फुंसियों को काफी हद तक कम करता है।
  • सांवलेपन को कम करके चेहरे पर ग्लो लाता है।
  • इस फेस पैक से रिंकल्स और झाइयां कम होती है।

4. एलोवेरा और शहद फेस पैक

  • एलोवेरा और शहद को समान मात्रा में लेकर फेस पर लगाएं।
  • 2 मिनट तक मसाज करने के बाद ऐसे ही छोड़ दें। फिर 15 मिनट बाद चेहरा को धो लें।

चेहरे पर एलोवेरा और शहद लगाने के फायदे

  • एलोवेरा और शहद चेहरे पर लगाने से इंस्टेंट ग्लो मिलता है।
  • ड्राई स्किन की समस्या धीरे-धीरे कम हो जाती है।
  • चेहरा नरम और मुलायम रहता है।
  • डलनेस की समस्या कम होती है और चेहरे को फ्रेश लुक मिलता है।
  • इसके रेगुलर इस्तेमाल से चेहरा काफी हद तक आकर्षक बनता है।

चेहरे पर एलोवेरा लगाने के नुकसान

हर किसी में गुण और अवगुण दोनों होते हैं। किसी भी चीज को जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल करने पर हमें फायदे की जगह नुकसान हो सकता है। एलोवेरा के साथ भी कुछ ऐसा ही है।

  • एलोवेरा को त्वचा पर ज्यादा देर तक रखते हैं तो, रेडनेस और खुजली जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
  • अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या आपको लहसुन और प्याज से एलर्जी है तो, एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करने से बचें।

चेहरे के देखभाल लिए जरूरी टिप्स

  • एलोवेरा चेहरे को हेल्दी तो रखता ही है, साथ ही आपको अपनी डाइट पर भी ध्यान देनी चाहिए।
  • आप जो भी खाएंगे, इसका असर आपके चेहरे पर होगा इसलिए हेल्दी डाइट लें और खुद को हेल्दी रखें।
  • खूब सारा पानी पिए, कभी भी पानी पीने के लिए प्यास का लगना जरूरी नहीं है। घुट-घुट कर के पानी पीते रहे।
  • कम से कम 6 से 8 घंटे का नींद जरूर लें, क्योंकि एक अच्छी नींद आपकी सेहत के साथ-साथ चेहरे के लिए भी फायदेमंद होती है।

सुझावये नुस्खे मैंने खुद के अनुभव से आप लोगों को शेयर कर रही हूं। अगर किसी को चेहरे से सम्बंधित गंभीर समस्या है तो, डॉक्टर से जरूर सलाह लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.