खुबसूरत तो हर कोई दिखना चाहता है। पर खूबसूरत दिखने के लिए चेहरे की साफ-सफाई के आलावा फेस क्रीम भी एक अहम भूमिका निभाती है। चेहरे को सुन्दर दिखाने में। बाजार में काफी सारी क्रीम उपलब्ध है। लेकिन चेहरे के लिए सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है ये समझ पाना मुश्किल होता है। इसी मुश्किल का हल आपको बताने जा रही हूं।

अपने चेहरे के टाइप के अनुसार फेस क्रीम को चूज कर सकती है। इसे प्रतिदिन स्किन रूटीन में शामिल करनी चाहिए। ये चेहरे को यंगर और फ्रेश लुक देने में काफी मदद करती है। यही नही एक अच्छी फेस क्रीम चेहरे को गोरा (फेस के रंग को लाइट) करती है, साथ ही और कई सारी परेशानियों से राहत दिलाती है। तो आइऐ जानते है, चेहरे के लिए बेस्ट फेस क्रीम के बारे में :-

यहां जाने: चेहरे के लिए सबसे अच्छी नाइट क्रीम

चेहरे के लिए सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है

  1. Lakme Absolute Hydra Pro Gel Creme
  2. L’Oreal Paris Revitalift Hyaluronic Acid Plumping Day Cream
  3. OLAY Natural White Glowing Fairness Day Cream (SPF 24)
  4. L’Oreal Paris Perfect Skin 30+ Day Cream
  5. Himalaya Clear Complexion Whitening Day Cream
  6. Lotus Herbals Whiteglow Skin Whitening & Brightening Gel Cream
  7. WOW Skin Science Aloe Vera Multi-Vitamin Face Cream
  8. St.Botanica Pure Radiance Anti Aging & Brightening Cream
  9. Lakme Absolute Perfect Radiance Skin Brightening Day Creme
  10. Ponds White Beauty Anti-Spot Fairness Cream
  11. Biotique Bio Coconut Whitening & Brightening Cream

आइये जानते हैं, इन सभी को विस्तार से :-

1. Lakme Absolute Hydra Pro Gel Creme

चेहरे के लिए सबसे अच्छी क्रीम के लिस्ट में सबसे ऊपर लैक्मे एब्सोलूट हाईड्रा प्रो जेल का नाम आता है। ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनियों में से लैक्मे एक जाना माना ब्रांड है। कई सालों से इसके प्रति लोगों का भरोसा और प्यार कायम रहा है। इस क्रीम को चेहरे पर लगाने के बाद 72 घंटे तक चहरे में नमी बनी रहती है। इसे किसी भी मौसम में इस्तेमाल कर सकते हैं।

गुण

  • लैक्मे की इस क्रीम की टेक्सचर जेल फॉर्म में आती है।
  • इसे लगाने के बाद स्किन में चिपचिपाहट बिल्कुल नहीं होती और चेहरे में जल्द सोख जाता है।
  • त्वचा हाइड्रेट रहती है और चेहरे पर ग्लो आता है।
  • सभी स्किन टाइप वाले इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • टेक्सचर लाइट होने के कारण चेहरे पर हैवीनेस फील नहीं होती।
  • ट्रैवल फ्रेंडली है।

अवगुण

  • बजट के हिसाब से थोड़ी महंगी है।

2. L’Oreal Paris Revitalift Hyaluronic Acid Plumping Day Cream

चेहरे के लिए सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है? तो जवाब है लॉरियल। लॉरिअल ब्रांड टॉप ब्यूटी ब्रांड के नाम में शामिल है। सबसे अच्छी फेस क्रीम के लिस्ट में अगला नाम लाॅरियल पेरिस रिवाइटलिफ्ट  हयालूरोनिक एसिड प्लाम्पिंग जेल क्रीम का आता है। इस क्रीम में मुख्य रूप से हयालूरोनिक एसिड का इस्तेमाल किया गया है जो चेहरे को हिल करने के साथ-साथ चमकदार भी बनाता है।

गुण

  • यह जेल क्रीम है जो त्वचा की गहराई में आसानी से समां जाती है।
  • इसके इस्तेमाल से त्वचा बिल्कुल भी ऑयली और चिपचिपी नहीं होती।
  • लाइटवेट होने के कारण स्किन में हैवीनेस जरा सा भी महसूस नहीं होती है।
  • यह चेहरे को भरपूर नमी प्रदान करती है।
  • उम्र के साथ चेहरे पर आने वाली रेखाओं को कम करती है और उसे दोबारा आने से रोकती हैं।
  • अगर चेहरे पर रोम छिद्र है तो ये उसमें नमी भरकर उसे हिल करती है।
  • इसकी खुशबू मुझे बहुत पसंद आई।
  • 20 साल के कम उम्र वाले इस्तेमाल न करें।

अवगुण

  • कोई भी नहीं।

3. OLAY Natural White Glowing Fairness Day Cream (SPF 24)

त्वचा के लिए बेस्ट फेस क्रीम के लिस्ट में अगला क्रीम ओले नेचुरल व्हाइट डे ग्लोइंग फेयरनेस क्रीम है। इस एक क्रीम में सात फेयरनेस लाभ मौजूद है जो चेहरे के लिए जरूरी होता है। जैसा कि यह एक फेयरनेस क्रीम है जो चेहरे को रंग को लाइट करता है। इसमें विटामिन सी, बी5 और ई मौजूद है। यह बात किसी से छुपी नहीं है कि ये तीनों विटामिन त्वचा के लिए क्या मायने रखते हैं।

गुण

  • SPF 24++ मौजूद है जो चेहरे को सनलाइट से बचाता है।
  • दाग-धब्बों को हल्का करके त्वचा के रंग को एक समान करती है।
  • त्वचा में से मेलेनिन को कम करके उसे रिन्यू कर सकती है।
  • स्किन टोन को हल्का कर उससे ब्राइट करती है।

अवगुण

  • असर दिखने में थोड़ा टाइम लगता है।

4. L’Oreal Paris Perfect Skin 30+ Day Cream

उम्र बढ़ने के साथ चेहरे में काफी सारे बदलाव आते हैं। बदलाव के साथ ही परेशानियां भी दस्तक देने लगती है। त्वचा की एक्स्ट्रा देखभाल के साथ ही ऐसे क्रीम की जरूरत पड़ती है जो सारी परेशानियों से लड़ सकें। चेहरे के लिए सबसे अच्छी क्रीम में अगला नाम लाॅरियल पेरिस स्किन परफेक्ट का आता है। इसे खासतौर पर 30 साल या उससे अधिक उम्र के महिलाओं के लिए बनाया गया है।

गुण

  • त्वचा में समा कर झुर्रियों और फाइन लाइंस को कम कर सकती है।
  • कोलेजन को बेहतर करती है और स्किन को निखारती है।
  • इसमें विटामिन बी3, सी और विटामिन ई को ऐड किया गया है जो स्किन टोन को लाइट करती है।
  • उम्र ज्यादा होने के कारण त्वचा मुरझाई हुई लगती है तो इस क्रीम का इस्तेमाल करके त्वचा में नई जान भर सकती है।
  • चेहरे पर अप्लाई करने पर सेमी मैट लुक मिलता है।
  • इसमें SPF21 PA+++ है जो सूर्य की हानिकारक किरणों से त्वचा की रक्षा करता है।

अवगुण

  • संवेदनशील त्वचा के लिए उपयोगी नहीं है।

5. Himalaya Clear Complexion Whitening Day Cream

बेस्ट फेयरनेस क्रीम के लिस्ट में अगला प्रोडक्ट हिमालय क्लियर काॅप्लेक्शन डे क्रीम है। इस क्रीम में मुख्य रूप से मुलेठी और लिली का इस्तेमाल किया गया है। मुलेठी स्किन टोन को हल्का करने में सहायक होता है। दूसरी तरफ लिली त्वचा के दाग-धब्बें और पिगमेंटेशन को कम करती है।

गुण

  • इसका टेक्सचर लाइटवेट है।
  • चेहरे पर लगाने से चिपचिपाहट नहीं होता है।
  • सूरज की हानिकारक किरणों से कुछ देर त्वचा को बचा सकती है।
  • यह क्रीम सभी की बजट में आ सकती हैं।
  • चेहरे को मुलायम रखती है।

अवगुण

  • क्रीम का जार ग्लास का है जिसे यह ट्रेवल फ्रेंडली नही है।
  • यह क्रीम असर दिखाने में थोड़ा टाइम लेती है।

6. Lotus Herbals Whiteglow Skin Whitening & Brightening Gel Cream

मार्केट में बहुत सारी टॉप ब्रांड की फेस क्रीम उपलब्ध है। उनमें से एक है लोटस हर्बल व्हाइटग्लो स्किन व्हाइटनिंग एंड ब्राइटनिंग जेल क्रीम। इस क्रीम में अंगूर और शहतूत के अर्क का इस्तेमाल किया गया है। इसके इस्तेमाल से पिगमेंटेशन की समस्या नहीं होती। क्योंकि इसमें टायरेसिनेस को रोकने की क्षमता होती है।

गुण

  • जेल फॉर्म में होने के कारण त्वचा में जल्द अवशोषित होती है।
  • इसमें एसपीएफ 25 मौजूद है।
  • दाग-धब्बों को कम करती है।
  • चेहरे के रंग को हल्का करती है और निखारती है।
  • इसकी बनावट बहुत ही सॉफ्ट है। थोड़ी सी मात्रा पूरे चेहरे को मॉइस्चराइज कर देती है।
  • त्वचा को ग्लोइंग और मुलायम बनाती है।

अवगुण

  • इसमें पैराबेंन का इस्तेमाल किया गया है।
  • इसे लगाने के बाद स्किन में व्हाइटनिंग इफेक्ट आ सकती है।

7. WOW Skin Science Aloe Vera Multi-Vitamin Face Cream

WoW स्किन साइंस ऐलो मल्टी-विटामिन फेस क्रीम एक बहुत ही अच्छा क्रीम माना जाता है। WoW के सारे प्रोडक्ट हानिकारक केमिकल मुक्त होते हैं। इस क्रीम में एलोवेरा, विटामिन ए, बी, सी और ई के गुण मिले हुए हैं जो त्वचा को पोषण देते हैं। इसमें पौष्टिक ऑयल का इस्तेमाल किया गया है जिसे चेहरे को काफी सारे फायदे मिलते हैं।

गुण

  • इस फेस क्रीम के इस्तेमाल से चेहरे की स्किन रिपेयर होती है और त्वचा में चमक आती है।
  • चेहरे को हाइड्रेट और कोमल बनाए रखती है।
  • कोलेजन को बेहतर बनाती है जिसे त्वचा अच्छे से हिल हो सकती है।
  • त्वचा के रंग को हल्का सा लाइट कर सकती हैं।
  • सभी स्किन टाइप वाले इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • त्वचा में बढ़ती उम्र के लक्षणों पर थोड़ा असर करती है।
  • इसमें पैराबेंन, मिनिरल ऑयल और सिलिकॉन का इस्तेमाल नहीं किया गया है।

अवगुण

  • ऑयली स्किन को सूट नहीं करती है।

8. St.Botanica Pure Radiance Anti Aging & Brightening Cream

अगर आप ऐसी क्रीम की तलाश कर रही हैं जो बढ़ती उम्र के प्रभाव से चेहरे की रक्षा करें। तो तलाश इस क्रीम पर शायद खत्म हो सकती है। इसे खास तरह से रिंकल्स और झुर्रियों के लिए ही बनाया गया है।

गुण

  • इसके इस्तेमाल से झुर्रियों और रिंकल्स को रोका जा सकता है।
  • त्वचा में नमी की मात्रा मेंटेन रहती है।
  • उम्र के निशान को कम करने में इसमें मौजूद हाइलूरोनिक एसिड और रेटिनोल त्वचा पर अच्छा रिजल्ट देते हैं।
  • दिन और रात दोनों समय इस्तेमाल कर सकती हैं क्योंकि यह डे और नाईट क्रीम दोनों हैं।
  • इसमें मौजूद विटामिन सी और B3 त्वचा में चमक और स्किन के रंग को एक समान करते हैं।
  • SPF 25 मौजूद है।

अवगुण

  • कीमत थोड़ा ज्यादा है।

9. Lakme Absolute Perfect Radiance Skin Brightening Day Creme

लैक्मे ब्यूटी प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी में से एक है। इसका नाम इंडिया के अलावा और कई देशों में भी प्रचलित है। इस कंपनी के प्रोडक्ट पर लोगों का भरोसा भी काफी समय से कायम रहा है। बेस्ट क्रीम के नाम में लैक्मे परफेक्ट रेडियन्स फेयरनेस डे क्रीम भी शामिल है। इस क्रीम का कलर लाइट पिंक है। आइए इस क्रीम के बारे में और जान लेते हैं।

गुण

  • त्वचा के रंग में कुछ हद तक निखार लाती है।
  • इसमें SPF20 PA++ है जो सूर्य की किरणों से त्वचा की रक्षा करता है।
  • सभी तरह के त्वचा के लिए उपर्युक्त है।
  • किसी भी मौसम में और प्रतिदिन इस्तेमाल कर सकते हैं।

अवगुण

  • पैराबेंन नामक केमिकल मौजूद है।
  • अगर चेहरे में क्रीम की ज्यादा मात्रा लग जाए तो सफेद परत जम जाती है।
  • इस क्रीम से मिलने वाली ग्लो कुछ घंटों तक ही चल पाती है।

10. Ponds White Beauty Anti-Spot Fairness Cream

पॉन्ड्स एक लोकप्रिय ब्यूटी ब्रांड है। इसी ब्रांड का एक फेमस फेयरनेस क्रीम है। जिसका नाम है पॉन्ड्स वाइट ब्यूटी एंटी स्पॉट फेयरनेस क्रीम। चेहरे की रंगत को साफ करती है। त्वचा के दाग-धब्बों को हल्का करती है। अगर आपके चेहरे पर नये दाग-धब्बें है तो उसे जड़ से हटा सकती है।

गुण

  • इसका टेक्सचर हल्का है जिससे त्वचा में जल्द मिल जाती है।
  • त्वचा मॉइस्चराइज रहता है।
  • SPF15 के साथ आता है जिसे अप्लाई कर सूर्य की हानिकारक किरणों से स्किन को बचाया जा सकता है।
  • इस क्रीम को लगाने पर स्किन ऑयली और चिपचिपी नहीं होती।

अवगुण

  • हवा के संपर्क में आने पर क्रीम जल्द सूख जाती हैं।

11. Biotique Bio Coconut Whitening & Brightening Cream

बायोटिक एक आयुर्वेदिक कंपनी है। जो बिना किसी हानिकारक केमिकल्स के ब्यूटी प्रोडक्ट बनाती है। जिससे कि त्वचा को परिणाम भी अच्छा मिले और स्किन डैमेज भी न हो। चेहरे के लिए बेस्ट क्रीम के तौर पर बायोटिक बायो कोकोनट व्हाइटनिंग और ब्राइटनिंग क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें वर्जिन कोकोनट यानी कि नारियल को ऐड किया गया है।

गुण

  • त्वचा के रंग को साफ कर उसे निखारती है।
  • सभी स्किन टाइप वाले यूज कर सकते हैं।
  • त्वचा को हाइड्रेट रखती है।
  • मुहासें की हल्के दाग को मिटा सकती है।
  • इसमें हानिकारक केमिकल का इस्तेमाल नहीं हुआ है।
  • ट्रैवल और बजट फ्रेंडली है।

अवगुण

  • गर्मियों में ऑयली त्वचा के लिए उपयोगी नहीं है।

चेहरे के लिए सही फेस क्रीम कैसे चुनें

  1. अपनी स्किन टाइप और चेहरे की परेशानियों को ध्यान में रखकर ही फेस क्रीम का चयन करें।
  2. हमेशा केमिकल फ्री फेस क्रीम का चुनाव करें। जो आपके चेहरे को बिना हानि पहुंचाए त्वचा को स्वस्थ रखेगा।
  3. किसी अच्छी दुकान या क्रीम के बेवसाइट से ही खरीदारी करें। जहां आपको ओरिजिनल प्रोडक्ट मिलता हो।
  4. क्रीम खरीदने से पहले उसकी पैकेजिंग और एक्सपायरी डेट जरूर जांच लें।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

चेहरे पर कौन सी क्रीम लगानी चाहिए?

सबकी स्किन टाइप अलग-अलग तरह की होती है। इसलिए हमें अपने चेहरे के स्किन टाइप को अच्छे से समझ कर ही क्रीम लगानी चाहिए। चेहरे पर दाग-धब्बें या पिंपल्स जैसी समस्या है तो उसके अनुसार ही चेहरे पर क्रीम अप्लाई करें।

कौन सी क्रीम सबसे अच्छी है?

मार्केट में कई सारी अच्छी ब्रांड की क्रीम उपलब्ध है जो सबसे अच्छी होने की दवा करती है। पर ये जरूरी नहीं कि जो दूसरों के लिए अच्छी है वह आपके लिए भी अच्छी ही हो। अपनी त्वचा के प्रकार और समस्याओं को ध्यान में रखकर क्रीम का चयन करें। वही आपके लिए सबसे अच्छी क्रीम होगी।

उम्मीद है कि आपको त्वचा के लिए बेस्ट क्रीम कौन सी है, इसका जवाब मिल गई होगी। ऐसे ही और जानकारी के लिए जुड़े रहिए एंजेलिक प्रिया के साथ। आप इन सभी में कोई भी फेस क्रीम जो, आपके चेहरे को सूट करता हो। उसे इस्तेमाल करे और अपना राय हमसे जरुर शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.